दिल्ली में ऑडी कार का कहर, दो को टक्कर मारी 10 मीटर घसीटा, रामजस कॉलेज के गेट पर कार हादसा

ऑडी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो सीमेंट की बेंच व लोहे का पोल तोड़ते हुए रामजस कॉलेज के गेट पर जाकर फंस गई। ये हादसा इतना जबरदस्त था की ऑडी कार का एयरबैग भी खुल गया।

CrimeTak

• 06:06 PM • 09 Jun 2024

follow google news

दिल्ली से आनंद कुमार की रिपोर्ट

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के मेन गेट पर भीषण हादसा देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार ऑडी कार ने दों लोगों को भयंकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार ने दोनों को 10 मीटर तक घसीटा। इस हादसे में जख्मी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऑडी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो सीमेंट की बेंच व लोहे का पोल तोड़ते हुए रामजस कॉलेज के गेट पर जाकर फंस गई।

और पढ़ें...

रामजस कॉलेज के मेन गेट पर भीषण हादसा

ये हादसा इतना जबरदस्त था की ऑडी कार का एयरबैग भी खुल गया। कार पर दिल्ली हाई कोर्ट का स्टीकर लगा था। जानकारी के मुताबिक कार चालक आरोपी पेशे से वकील है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है जिसमें पता चलेगा कि आरोपी नशे में था या नहीं। रामजस कॉलेज के गेट पर बैठी महिला गार्ड की सिर्फ 2 इंच की दूरी से हादसे में जान बची। 

कार ने दोनों को 10 मीटर तक घसीटा

महिला गार्ड ने बताया की अगर रविवार नहीं होता तो सैकड़ों स्टूडेंट हादसे की चपेट में आ जाते क्योंकि इस गेट पर स्टूडेंट्स की भीड़ रहती है।एक और आईविटनेस ने बताया की दो ई- रिक्शा चालक सड़क पर ई- रिक्शा खड़ा करके सीमेंट की बेंच पर बैठे थे। बेलगाम ऑडी कार ने बेंच पर बैठे चालकों को उड़ाया साथ में सीमेंट की बेंच को चकनाचूर कर दिया। दोनों चालकों को 10 मीटर तक घसीटते हुए कार चलती रही। कार ने लोहे के पोल को भी तोड़ा गनीमत ये रही की लोहे का पोल कार ने नीचे फंस गया और कार रामजस कॉलेज के एंट्री गेट पर जाकर रुक गई।

    follow google newsfollow whatsapp