Delhi kanjhawala Case: अगर निधि नहीं डरती तो शायद अंजलि बच जाती! रात के दो बजे निधि क्यों पैदल ही भाग गई?

Delhi Girl Accident: दिल्ली के कंझावला में जो नयी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उससे कई सवाल खड़े हो गए है। पहला, किस तरह से अंजलि को मौत खींच कर ले गई। अगर निधि नहीं डरती तो शायद अंजलि बच जाती है।

CrimeTak

03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला में जो नयी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उससे कई सवाल खड़े हो गए है। पहला, किस तरह से अंजलि को मौत खींच कर अपने साथ ले गई? दूसरा, अगर निधि नहीं डरती तो शायद अंजलि बच जाती है। अब आपको बताते है कि पूरा माजरा।

पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई है कि दोनों लड़कियां पार्टी से एक साथ निकली थी। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें लड़कियां स्कूटी पर बैठ कर जा रही है। रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से अंजलि नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है। अंजलि ही वो लड़की है, जिसकी हादसे में मौत हुई थी। पिंक T-शर्ट में अंजलि है, जबकि रेड T-शर्ट में अंजलि की दोस्त निधि है। उस वक्त स्कूटी निधि चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है। यहां से निधि स्कूटी चलाकर जाती है।

जांच में पता चला है कि कुछ दूरी पर अंजलि कहती है स्कूटी मैं चलाऊंगी जिसके बाद अंजलि स्कूटी चलाती है और निधि पीछे बैठ जाती है। इसके बाद हादसा हो जाता है। इस घटना में निधि को हल्की चोट आती है और वो डर कर मौके से भाग जाती है। उधर,अंजलि का पैर कार में फंसता है और कार के साथ घसीटती चली जाती है।

इस घटना से ये साफ हो जाता है कि आखिर ऐसे कौन से हालात थे कि निधि मौके से भाग गई।

क्या निधि डर गई, इसलिए वो वहां से भाग गई?

क्या लड़कों को देखकर निधि डर गई?

क्या लड़कों ने निधि का कुछ देर तक पीछा किया था?

पैदल क्यों भाग गई निधि और रात के दो बजे कहां भाग कर पहुंची निधि?

क्या दोनों ने घरवालों को बिना बताए पार्टी की थी, इसलिए वो डर गई थी?

क्या निधि ने आपबीती अपने घरवालों को बताई थी?

क्या उसके घरवालों ने अंजलि के परिजनों को सारी बात बताई थी?

क्या निधि को इस बात का डर था कि कार वाले से झगड़ा होगा, इसलिए वो भाग गई?

क्या निधि को पता था कि अंजलि कार में फंस गई है?

ये ऐसे तमाम सवाल है, जिनका जवाब पुलिस खोज रही है।

OYO रूम वाले होटल से निकलती दिखी अंजलि और उसकी दोस्त, CCTV से सामने आया एक और नया सच

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp