Drugs Siezed: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारी मात्रा में ड्रग्स मिलने का मामला सामने आया है। सेंट्रल अमेरिकी देश का नागरिक उस वक़्त पकड़ा गया जब वो खाड़ी के देश से होते हुए भारत पहुँचा था। बताया जा रहा है कि बेलीज देश के एक नागरिक के पास से करीब 70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। इस बात की जानकारी सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को दी।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बेलीज नागरिक के पास से 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Drugs Siezed: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बेलीज नागरिक को पकड़कर उसके पास से 70 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की गई है।
ADVERTISEMENT
01 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
Drugs Siezed: सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आरोपी रविवार को दोहा से लौटने के बाद सुरक्षा कर्मियों के जरिए रोका गया। बयान के मुताबिक आरोपी के सामान की गहन जांच करने पर उसके ट्रॉली बैग के नीचे और ऊपर के हिस्से में नशे की सामग्री मिली, जो कि खासतौर पर तैयार किए गए जगहों पर छुपाकर रखी गई थी।
ADVERTISEMENT
Drugs Siezed: बयान के अनुसार उसके सामान में से 9.95 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 69.95 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। विभाग ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं पकड़े गए बेलीज के नागरिक से ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का हिस्सा है और इससे पहले वो कितनी बार हिन्दुस्तान आकर नशे की खेप की सप्लाई कर चुका है।
Drugs Siezed: सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ अरसे से खाड़ी देशों के रास्ते ड्रग्स की सप्लाई का सिलसिला बहुत तेजी से बढ़ा है। खासतौर अफ्रीकी और सेंट्रल अमेरिकी देश के ड्रग्स स्मगलर इस रास्ते से हिन्दुस्तान ड्रग्स लेकर आते हैं और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के रास्ते से लौट जाते हैं।
फिलहाल तो सुरक्षा एजेंसियों ने इस रूट की नाकाबंदी कर दी है और कई ऐसे ड्रग्स तस्करों की पहचान भी की है जो इस रूट के जरिए नशे की खेप पहुँचा रहे थे।
ये भी पता चला है कि अफ्रीकी देशों के कई नागरिक स्टूडेंट और टूरिस्ट वीजा लेकर हिन्दुस्तान आ रहे हैं। जिनका असली मकसद नशे की सप्लाई करना देखा गया है। हालांकि सूत्रों ने ऐसे किसी खास देश का ज़िक्र नहीं किया लेकिन उनका मानना है कि आमतौर पर जिन देशों के छात्र भारत में आकर पढ़ाई करते हैं वहां के नागरिकों को ड्रग्स सिंडीकेट अपना मोहरा बना रहा है।
ADVERTISEMENT