दिल्ली : ट्रेन में साड़ी फंसने से हुई थी मौत, मेट्रो स्टेशन पर महिला की मौत के मामले में परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा

Delhi Metro : दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला के परिजन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा।

Delhi Metro incident

Delhi Metro incident

20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 3:30 PM)

follow google news

Delhi Metro : दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला के परिजन को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) 15 लाख रुपये का मुआवजा देगा। इसके अलावा मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं। ट्रेन में साड़ी फंसने की वजह से महिला यात्री को चोटें आईं थी। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। 

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि 14 दिसंबर शनिवार को हुई इस घटना में प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन में फंसने के कारण महिला यात्री को काफी चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई।

पीटीआई के मुताबिक, मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि मेट्रो रेलवे (दावे की प्रक्रिया) नियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

डीएमआरसी के मुताबिक, ‘‘इसके अलावा, मृतका के बच्चों को मानवीय सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी। चूंकि दोनों बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए कानूनी उत्तराधिकारी को राशि सौंपने के लिए डीएमआरसी कानूनी तौर-तरीकों पर गौर कर रहा है।’’

डीएमआरसी दोनों बच्चों की शिक्षा भी सुनिश्चित करेगा।

डीएमआरसी ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम भी गठित की है, जो सभी आवश्यकताओं को शीघ्रता से पूरा करने के लिए मामले को देखेगी।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी निर्देश दिया है कि बच्चों की देखभाल तथा शिक्षा दिल्ली मेट्रो प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp