दिल्ली हवाईअड्डे पर 2.6 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी, पांच गिरफ्तार

Delhi Crime News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 2.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बरामद सोना

बरामद सोना

23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 11:00 PM)

follow google news

Delhi Crime News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 2.6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी। सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग मामलों में इन आरोपियों को हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है।

एक-एक किलो यानि कुल चार किलो सोना

पहले मामले में अधिकारियों ने बैंकॉक से आए चार लोगों को रोका। इनमें से दो लोग मंगलवार को जबकि दो अन्य बुधवार को आए थे। बयान में कहा गया कि यात्रियों और उनके सामान की जांच करने पर हर व्यक्ति के पास से एक-एक किलो यानि कुल चार किलो सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत 2.09 करोड़ रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने को जब्त कर लिया गया। अन्य मामले में मंगलवार को बैंकॉक से लौटे एक व्यक्ति की जांच की गयी।

आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने को जब्त कर लिया

बयान के अनुसार, ''यात्री और उसके समान की तलाशी लेने पर उसने स्वीकार किया कि काली टेप में लिपटे तीन कैप्सूल उसने अपने मलाशय में छिपा रखे हैं जिनमें 1.25 किलोग्राम सोना पेस्ट के रूप में भरा है।'' कैप्सूल से सोने को अलग करने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों को 56.43 लाख रुपये मूल्य का 1.07 किलोग्राम सोना मिला। यात्री को गिरफ्तार कर सोने को जब्त कर लिया गया।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp