महिला तस्कर की 23 साल बाद गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करी मामले में फरार महिला को गिरफ्तार किया

Delhi Crime News: पुलिस ने बुधवार को वर्ष 1993 के मानव तस्करी मामले में अपराधी घोषित एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया। वह पिछले 23 सालों से फरार थी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 11 2023 11:45 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को वर्ष 1993 के मानव तस्करी मामले में अपराधी घोषित एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया। वह पिछले 23 सालों से फरार थी। दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने कहा,‘‘शाहदरा पुलिस थाने की एक टीम को एक महिला के बारे में सूचना मिली कि वह उत्तर प्रदेश में छिपी हुई है। 

23 साल बाद हुई गिरफ्तारी

इस महिला की पहचान लोगाना (60 वर्ष) के रूप में हुई है जो श्रीनिवास पुरी पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज मानव तस्करी से संबंधित मामले में 2000 से फरार थी।’’ मीणा ने कहा कि गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। 

साल 2000 से फरार थी

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने कहा कि एक महिला की शिकायत पर लोगाना के खिलाफ वर्ष 1993 में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि लोगाना ने उसका अपहरण करने के बाद उसे विभिन्न पुरुषों को बेचा।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp