Delhi Video: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो मं साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली के शास्त्री पार्क के स्लम एरिया में कुछ लड़के लाठी-डंडे लेकर पहुंचते हैं। वहां रहने वालों को बांग्लादेशी बताकर पीटने लगते हैं और जगह खाली करने को बोलते हैं। इस वायरल Video में वही दक्ष चौधरी नाम का शख्स दिखाई दे रहा है, जिसने लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याक्षी कन्हैया कुमार को भरी सभा में थप्पड़ मारा था। ये वही दक्ष चौधरी है जिसने लोकसभा चुनावों में अयोध्या सीट पर BJP की हार के बाद अयोध्यावासियों को गालियां दी थीं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे मामले में लीगल एक्शन लिया जा रहा है।
दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर लोगों को पीटा, अयोध्या वासियों को गाली देने वाले दक्ष चौधरी का ये Video Viral
Delhi के शास्त्री पार्क इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठिए बताकर लोगों की पिटाई की गई। पिटाई करने वालों दक्ष चौधरी शामिल है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया है। केस दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
• 05:06 PM • 10 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
दिल्ली में सरेआम गुंडागर्दी का Video
अयोध्या वासियों को दी थी गालियां
पहले कन्हैया को थप्पड़ मार चुका है आरोपी
एक बार फिर विवादों के घेरे में दक्ष चौधरी
ADVERTISEMENT
आपको बताते चलें कि बीते लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद गाजियाबाद से एक वीडियो अपलोड किया गया था एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा था। इस वीडियो के जरिये अयोध्या (Ayodhya) में बीजेपी (BJP) को वोट न देकर हार का कारण बनने के लिये अयोध्यावासियों को कोसा जा रहा था। वीडियो के जरिये न सिर्फ अयोध्या के वोटरों को बीजेपी की हार का कारण बताया जा रहा था बल्कि उन्हें देश भर के हिंदुओं का सिर नीचा करने के लिये धमकियां और भद्दी गालियां भी दी जा रही थीं। एक चलती कार में रिकॉर्ड किये गये इस वीडियो में अन्नू चौधरी ने अयोध्यावासियों को 'गद्दार' तक कह डाला और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शेयर किये जा रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस के पास शिकायत भी की गई। इसके बाद पुलिस ने पुष्टी की कि ये वीडियो दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी नाम के हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने ही बनाए और अपलोड किये थे। चूंकि दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले पाए गये लिहाजा यूपी पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
पहले कन्हैया को थप्पड़ मार चुका है आरोपी
दक्ष चौधरी इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ ही हफ्ते पहले 17 मई को लोक सभा चुनावों की कैंपेनिंग के दौरान दक्ष ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कॉन्ग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर थप्पड़ मारा था। आरोपी की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बेल मिलने के बाद बाहर आए आरोपी और इसके साथियों ने तब भी इस तरह की हरकतें जारी रखने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने दक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
ADVERTISEMENT