दिल्ली में महिला से दरिंदगी, किडनैपिंग के बाद बलात्कार, तीन साल के बच्चे के सामने मां से रेप, आरोपी उमर गिरफ्तार

मौके पर पुलिस टीम को एक महिला लहूलुहान हालत में मिली। उसके काफी खून बह रहा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि उसका तीन साल का बेटा उसके बगल में बैठा था। 

CrimeTak

• 07:44 PM • 31 May 2024

follow google news

Delhi: दिल्ली में एक ई-रिक्शा चालक ने 25 साल की एक महिला से बलात्कार किया। महिला को आरोपी चालक ने नशीली दवा दी, उसके बाद बलात्कार किया। आरोप है कि महिला के साथ लूटपाट की गई। पुलिस ने मामले में 24 साल के मोहम्मद उमर उत्तरी दिल्ली के कोतवाली इलाके से गिरफ्तार किया है। दरअसल 26 मई को कोतवाली पुलिस स्टेशन में डकैती से जुड़ी एक पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया।

महिला को अगवा कर रेप किया

और पढ़ें...

मौके पर पुलिस टीम को एक महिला लहूलुहान हालत में मिली। उसके काफी खून बह रहा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि उसका तीन साल का बेटा उसके बगल में बैठा था। पुलिस अफसरों के मुताबिक बिहार की रहने वाली महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसकी चिकित्सकीय जांच की गई। पुलिस के अनुसार, महिला अपने 3 साल बेटे के साथ अपने पति से मिलने के लिए बिहार से पंजाब जा रही थी। 26 मई को वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ट्रेन से उतरी और सदर बाजार गई।

रेप का विरोध करने पर सिर फोड़ा

डीसीपी ने बताया कि ई-रिक्शा से स्टेशन लौटते समय चालक ने कथित तौर पर उसे नशीली चीज़ पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। महिला के बयान के मुताबिक, रिक्शा चालक उसे किसी सुनसान इलाके में ले गया जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने रेप का विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की, तो रिक्शा चालक ने उसके सिर पर ईंट से वार किया। जिसके बाद महिला बेहोश हो गई और होश में आने पर उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन और 3,000 रुपये नकद गायब थे।

बिहार की महिला के साथ दरिंदगी

घटना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक बैटरी रिक्शा का पता लगाया। आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाशी शुरू की गई थी। इस दौरान करीब 150 रिक्शा मालिकों की जांच की गई। पुलिस ने आखिरकार 29 मई को उमर को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी मीणा ने कहा कि पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन और क्राइम में इस्तेमाल रिक्शा बरामद कर लिया है। आरोपी उमर पहले लूट के एक मामले में शामिल था।

    follow google newsfollow whatsapp