UP Crime: बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को ट्यूबवेल के पास कुख्यात अपराधी पंकज राठी का शव मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राठी के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
यूपी के बागपत में कुख्यात अपराधी पंकज राठी की मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
UP Crime: बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को ट्यूबवेल के पास कुख्यात अपराधी पंकज राठी का शव मिला।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
06 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 6 2024 8:35 PM)
कुख्यात अपराधी पंकज राठी का शव
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव निवासी पंकज राठी (30) का शव शनिवार को ट्यूबवेल के पास मिला। राठी दोघट थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले पंजीकृत हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राठी दोघट थाने का हिस्ट्रीशीटर
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति ने गले पर हमला कर राठी की हत्या की है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। राठी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि है कि पंकज का गांव के ही दो युवक के साथ कुछ समय पहले गाली-गलौज और विवाद हो गया था। उक्त दोनों युवकों ने ही पंकज की हत्या की है।
(PTI)
ADVERTISEMENT