पति के सामने चली गई ट्रैवल ब्लॉगर अंजलि की जान!

crime news indian origin travel blogger killed in gangwar in mexico latest crime news

CrimeTak

24 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

CRIME NEWS INDIAN BLOGGER KILLED IN MEXICO: घबराए उत्कर्ष ने सबसे पहले इसकी इत्तिला अंजलि के भाई आशीष को दी जो अमेरिका के शिकागो में रहते हैं। अंजलि और उत्कर्ष अमेरिका के राज्य कैलीफोर्नीया के सैन जोस शहर में रहते थे। अंजलि अपना 30 वीं जन्मदिन मनाने के लिए अपने पति उत्कर्ष के साथ मैक्सिको के टुलम शहर पहुंची थी।

टुलम शहर अपने बीच और समुंद्री किनारों के लिए मशहूर है। यहां के बीच बेहद साफ सुथरे और यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या बेहद कम है। घूमने फिरने के शौकीन लोगों को ही टुलम के बीचों के बारे में खबर है। बस इसी शांत जगह पर अपना जन्मदिन मनाने के लिए अंजलि अपने पति के साथ पहुंची थीं।

दुनिया की बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी थीं अंजिल

हिमाचल के सोलन की रहने वाली अंजलि दुनिया की बड़ी और मशहूर कंपनियों में काम कर चुकी थीं। फिलहाल वो अमेरिकी कंपनी लिंक्डइन कॉरपोरेशन में बतौर Senior Site Realiability Engineer के पद पर काम कर रही थीं। उन्होंन जुलाई में ही इस कंपनी को ज्वाइन किया था।

इससे पहले अंजलि दुनिया की मशहूर कंपनी yahoo में काम कर रही थीं। कुछ वक्त तक अंजलि ने अमेरिकी शहर सैन जोस की यूनीवर्सिटी में बतौर टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर भी पढ़ाया है।

अंजलि को घूमने का बेहद शौक था वो अपने इस शौक को पूरा करने के साथ अपने सफर के ब्लॉग भी बनाया करती थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पहचान एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर दी है।

भारत से लेकर अमेरिका तक का सफर

अंजलि के पिता के मुताबिक उनकी स्कूलिंग सोलन के सेंट ल्यूक्स और धर्मशाला के सेक्रेड हार्ट स्कूल से हुई। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के ही वक्नाघट की जे पी यूनीवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की और साल 2012 में वो आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चली गईं।

यहां पर सैन जोस यूनीवर्सिटी से उन्होंने इलैक्ट्रानिक में मास्टर की और फिर वहीं पर नौकरी भी शुरु कर दी । उनके पति उत्कर्ष फिलहाल दुनिया की जानी मानी कंपनी नैटफिल्कस में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात हैं।

ड्रग माफिया के लिए बदनाम है टुलम शहर

टुलम प्राकृतिक तौर पर जितना खूबसूरत है अपने यहां के ड्रग माफिया के लिए भी उतने ही बुरे नाम से जाना जाता है। क्वीनटाना रु नगर पालिका के अंतर्गत आने वाला टुलम ड्रग माफिया की वजह से बदनाम है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक यहां पर कई ड्रग माफिया गिरोह काम करते हैं और अक्सर इनमें इलाके को लेकर झड़प होती रहती हैं।

यहां पर ड्रग की अच्छी खासी खपत है और ड्रग की तस्करी के लिए भी इसे बेहद महफूज माना जाता है। क्योंकि पूरा इलाका समुद्री है ऐसे में इतने बड़े इलाके की निगरानी करना एजेंसियों के लिए मुश्किल होता है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp