Couple Hijacks Tomato Laden Truck : टमाटर की आसमान छूती कीमतों से अपनी जेब और तिजोरी भरने के लालच में एक पति और पत्नी ने जो तरीका निकाला वो थोड़ा फिल्मी है लेकिन पुलिस की पकड़ में आने के बाद इस चोर दंपत्ति को अहसास हुआ कि बुरे काम का बुरा ही नतीजा होता है।
टमाटर के ट्रकों को लूटने वाला कपल चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस मॉडस ऑपरेंडी से करते थे लूट
couple hijacks tomato laden truck : बेंगलुरू पुलिस ने तमिल नाडु के एक लुटेरे कपल को गिरफ्तार किया है जो टमाटर के ट्रकों को लूटते थे।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने टमाटर के ट्रकों को लूटने वाले कपल को दबोचा
24 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 24 2023 9:50 AM)
ट्रक लूटने का मास्टरप्लान
ADVERTISEMENT
असल में बेंगलुरू पुलिस ने एक तमिलनाडु के कपल को पकड़ा। जिसने बड़े ही शातिर तरीके से टमाटरों से भरे ट्रकों को लूटने का मास्टरप्लान बनाया था। दरअसल बेंगलुरू के चिक्काजला के पास टमाटर से भरे दो ट्रकों को एक जोड़े ने बड़े ही शातिर अंदाज में लूटा। तमिलनाडु के इस कपल ने एक्सीडेंट का नाटक रचा और ढाई टन टमाटरों से भरे ट्रक लूट कर ले गए। इतना ही नहीं दोनों ने तमिलनाडु में ले जाकर इस टमाटर को बेच भी दिया और जेब में ढाई लाख का मुनाफा रख लिया।
वेल्लोर का लुटेरी हाईवे गैंग
पुलिस का खुलासा यही है कि जिन दोनों लोगों को पकड़ा गया वो वेल्लोर की एक लुटेरी हाईवे गैंग के शातिर बदमाश हैं। इन्हीं दोनों ने मिलकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में एक किसान के ट्रक को रोका और पैसों की डिमांड की। जिस किसान को रोका गया उसका नाम मल्लेर बताया जा रहा है। वो ट्रक को लेकर कोलार लिए जा रहा था। जब मल्लेर ने उन दोनों को पैसे देने से मना किया तो उन दोनों ने ही उसे धमकी दी कि उसे ऐसे मामले में फंसाएंगे कि उसकी जमानत भी नहीं होगी। और फिर दोनों ने ट्रक से एक्सीडेंट का सारा स्वांग रचा। और मल्लेर के साथ हाथा पायी करके उसका ट्रक लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दबोचा कपल
किसान ने इस बाबत थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब किसान से पूरा किस्सा सुना तो पुलिस का माथा ठनका। लिहाजा कर्नाटक बॉर्डर पर पहरेदारी को बढ़कार 28 साल के भास्कर और 26 साल की सिंधुजा को दबोच लिया। इसके अलावा इनके गैंग के बाकी लोगों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।
ADVERTISEMENT