सात समंदर पार अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है जिसे सुनकर शायद वर्दीवाले भी सोच में पड़ जाएं। दरअसल यहां एक ड्रग डीलर पर महिला पुलिस अफसर का ऐसा दिल आया कि उसने फर्ज से गद्दारी कर दी और अपनी नौकरी तक गंवा बैठी।
क्रिमिनल के साथ महिला पुलिस अफसर का चल रहा था इलू इलू, और फिर इसलिए उतर गई वर्दी
Drug Dealer Boy Friend: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक महिला अफसर की वर्दी इसलिए उतार दी गई क्योंकि उसने फर्ज के साथ गद्दारी करके अपने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश की।
ADVERTISEMENT
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की महिला अफसर एलिजा जिसे बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए वर्दी गंवानी
02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 3:30 PM)
डेली मेल में छपी खबर पर यकीन किया जाए तो न्यूयॉर्क में जिस वक्त नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के एजेंट एक ड्रग डीलर को नशे की खेप का सौदा करते वक़्त रंगे हाथों गिरफ्तार करने की कोशिश में थे तभी उसकी जान बचाने के लिए उस ड्रग डीलर की जान यानी उसकी गर्ल फ्रेंड आ गई। और इत्तेफाक से वो गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस महकमें की एक अफसर थी। लिहाजा उसने फौरन नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के एजेंट पर अपनी वर्दी की धौंस जमाई कि उन्हें उस ड्रग डीलर को छोड़ना पड़ गया। एजेंट के चंगुल से निकलते ही वो ड्रग डीलर तो वहां से रफूचक्कर हो गया लेकिन कानून ने महिला पुलिस अफसर को फर्ज से गद्दारी करने के जुर्म में सजा दे दी और उसकी वर्दी उतरवा ली।
ADVERTISEMENT
डेली मेल की खबर के मुताबिक उस महिला पुलिस अफसर का नाम एलिजा वजरक्तरेविच है जो न्यूयॉर्क में ही तैनात थी। एलिजा को जिस लड़के से इश्क हो गया था वो पेशे से नशे का कारोबारी था और ड्रग की खेप के साथ पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका था।
हालांकि खुलासा ये हुआ है कि दोनों की मुलाकात एक जिम में वर्कआउट के दौरान हुई थी। जिम में रोज रोज की मुलाकात दोनों को नजदीक ले आई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। इसी बीच नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को एक नशे के खेप की सप्लाई की खबर मिली। डिपार्टमेंट ने फौरन दबिश डाली और एलिजा के बॉयफ्रेंड को दबोच लिया।
अपने बॉयफ्रेंड के पकड़े जाने के बाद ये खबर जैसे ही एलिजा को मिली तो उसने सड़क पर चेकिंग का बंदोबस्त किया और चेक पोस्ट लगाकर तमाम गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी दौरान चेकिंग के वक़्त एलिजा ने बाकायदा उस कार को रोककर हंगामा खड़ा किया जिसमें नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के एजेंट उसके बॉयफ्रेंड को पकड़कर ले जा रहे थे। एलिजा ने चेकिंग के नाम पर ऐसा स्वांग किया कि उसके बॉयफ्रेंड को मौका मिला और वो एजेंट के चुंगल से निकलकर वहां से भाग निकला।
खबर के मुताबिक इस दौरान एलिजा के पास उसके सीनियर पुलिस अफसरों का निर्देश भी आया जिसे उसने मानने से इनकार कर दिया। खबर तो ये है कि ड्रग डिपार्टमेंट कई महीनों से एलिजा के बॉयफ्रेंड पर नज़र रखे हुए था। और जब डिपार्टमेंट को इस बात का पता चला कि उस ड्रग डीलर के साथ पुलिस महकमें की अफसर के ताल्लुकात हैं तो महकमें ने एलिजा को उससे दूर रहने की हिदायत भी दी थी, लेकिन वो नहीं मानी और अपने प्यार के चुंगल में कुछ इस कदर फंसी कि अपनी नौकरी तक गंवाने को मजबूर हो गई।
डेली मेल की खबर के मुताबिक ये पहला मौका नहीं था जब एलिजा ने अपने बॉयफ्रेंड को बचाने में कानून की एजेंसियों के आगे रोड़ा अटकाया था। इससे पहले भी वो एक बार मैनहट्टन में उसी ड्रग डीलर के घर की तलाशी के दौरान भी मौके पर पहुँच गई थी और उसने जांच अधिकारियों के काम में अड़ंगा लगाया था।
पुलिस महकमें की तरफ से बताया गया कि एलिजा को बाकायदा इस बारे में हिदायत दी गई थी और उस ड्रग डीलर से दूर रहने की सलाह दी गई थी लेकिन एलिजा ने अपने बॉयफ्रेंड का साथ नहीं छोड़ा। खुलासा है कि एलीजा अपने बॉयफ्रेंड के साथ पार्टियों में भी जाती थी।
एलिजा की दलील है कि उसका बॉयफ्रेंड ड्रग डीलर नहीं है और पुलिस महकमें को गलत फहमी हुई है। मगर जब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के एजेंटों ने उस ड्रग डीलर को दबोचा और उसकी शिनाख्त पूरी की तो एलिजा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई जिसमें महकमें ने एलिजा को अपने पद से इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया।
ADVERTISEMENT