CO Satender Tiwari Viral Video: कौशांबी में निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू के साथ CO सदर सत्येंद्र तिवारी ने अभद्रता की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सीओ सदर सत्येंद्र तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू को कहा, 'तुम्हारी औकात है, चल बाहर...।' कौशांबी में निर्दलीय प्रत्याशी छेददू Nomination कर लौट रहे थे, तभी CO मंझनपुर सत्येंद्र तिवारी ने उन्हें धक्का दिया फिर उनको बाहर कर दिया।
Video: "तुम्हारी औकात है, चल बाहर"...जब सीओ सदर ने निर्दलीय प्रत्याशी के साथ की अभद्रता
CO Satender Tiwari Viral Video: कौशांबी में निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू के साथ CO सदर सत्येंद्र तिवारी ने अभद्रता की
ADVERTISEMENT
• 11:08 AM • 03 May 2024
ADVERTISEMENT
क्या कहा पुलिस ने?
इस पर कौशाम्बी पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा, 'नामांकन करने के पश्चात निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में डुगडुगी बजाकर नारेबाजी की जा रही थी, जिससे असहज स्थिति उत्पन्न हो रही थी। आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उन्हें कई बार मना किया गया। उसके बावजूद भी वे नहीं माने, जिस पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा उन्हें परिसर से बाहर निकाल दिया गया।'
वीडियो वायरल, लोग कर रहे हैं कमेंट्स
ये वीडियो X पर भी वायरल है। आरोप है कि छेद्दू नामांकन परिसर के 100 मीटर के अंदर डुगडुगी बजा रहे थे। उन्हें मना किया गया, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद सीओ सदर ने उनके साथ बदसलूकी की। कई यूजर्स ने इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने कहा, 'क्या एक गरीब व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता क्या ? इस बुद्धिहीन , घमंडी पुलिस वाले को जेल में डाला जाना चाहिए और नौकरी से बर्खास्त किया जाये।'
यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
एक और यूजर ने लिखा, 'उत्तरप्रदेश के कौशांबी में निर्दलीय दलित प्रत्याशी छेद्दू चमार जी को बदमाश CO सत्येंद्र तिवारी ने जिस प्रकार से अभद्रतापूर्वक दुर्व्यवहार और धक्के मार कर बेइज्जत किया, यह बेहद ही शर्मनाक और असहनीय है। हम लोगों की क्या औकात है, इसी बात की ही तो लड़ाई है। #ArrestSatendraTiwari टैग वायल हो रहा है।
एक यूजर डाक्टर महेश गोठवाल ने कहा, 'सत्येंद्र तिवारी जैसो का मानना होता है कि दलितों के पास कोई जनतांत्रिक अधिकार नहीं है, हमारा जनतंत्र सही मायनों में तभी #सच्चा_जनतंत्र कहलायेगा जब सत्येंद्र तिवारी जैसों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी, यह अशोभनीय है कि एक प्रत्याशी के साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। #ArrestSatendratiwari
छेद्दू लाल 11 बार से चुनाव लड़ रहे हैं।
ADVERTISEMENT