Chhattisgarh: बड़े भाई ने किया 9 साल के भाई का मर्डर, पहले ईंट से कुचला फिर लोहे का सरिया घोंपा

Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में 9 साल के छात्र की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है.

Crime Tak

Crime Tak

04 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 4 2024 10:20 AM)

follow google news

Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में 9 साल के छात्र की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. चौथी कक्षा में पढ़ने वाला तोरण साहू 31 जनवरी की सुबह स्कूल के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा. उसका शव स्कूल से करीब 300 मीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला. शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि मासूम बच्चे की ईंटों से कुचलकर और लोहे की रॉड से वार कर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

हत्या की यह वारदात जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के चीचा गांव में हुई. हर दिन की तरह 9 साल का तोरण पढ़ने के लिए स्कूल गया था. दोपहर का खाना खाने के बाद तोरण अपने दोस्त के साथ स्कूल से करीब 200 मीटर दूर तालाब के पास शौच के लिए गया. दोस्त तो लौट आया लेकिन तोरण नहीं लौटा. इस बीच बच्चे की मां ने स्कूल से संपर्क किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद मासूम बच्चे का शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। इसके बाद माता-पिता ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी.

बड़े भाई ने मासूम भाई की बेरहमी से हत्या कर दी

बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने इलाके में अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया. पिता टेमन साहू ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह लड़ाई-झगड़ा भी नहीं समझता था. पुलिस की पूछताछ में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सेवती ठाकुर ने बताया कि उन्होंने दोपहर में खाना खाया था, लेकिन शौच के लिए वे कब विद्यालय से बाहर आये, उन्हें पता नहीं चल सका. महीने की आखिरी तारीख होने के कारण वह अपनी फाइल पूरी करने में लगी थी. इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि छात्र कक्षा में मौजूद था या नहीं.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार नायक ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण मासूम बच्चे की हत्या की गयी है. संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने मासूम बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली. मृतक और आरोपी रिश्ते में भाई लगते हैं. दरअसल, पीड़िता और आरोपी के परिवार के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई थी, जिसके चलते बच्चे की हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp