गुरूग्राम में कपड़ा व्यवसायी से 2.45 करोड़ रुपये की ठगी, लोन दिलाने के नाम पर ठगी

गुरुग्राम की एक कपड़ा कंपनी को बचाने के नाम पर उसके मालिक को कुछ ठगों ने 100 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने का वादा कर उससे कथित रूप से 2.45 करोड़ रुपये ठग लिये।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 10:50 AM)

follow google news

Gurugram Cheating Case: गुरुग्राम की एक कपड़ा कंपनी को बचाने के नाम पर उसके मालिक को कुछ ठगों ने 100 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने का वादा कर उससे कथित रूप से 2.45 करोड़ रुपये ठग लिये। 

गुरुग्राम में चार दशक से भी अधिक पुरानी कपड़ा कंपनी ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड के मालिक सुधीर ढींगरा इस ठगी के शिकार हुए हैं।

ढींगरा ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने धंधे में वित्तीय संकट से जूझ रहे थे और ब्याज पर पैसे उधार लेने के लिए फाइनेंसर तलाश रहे थे।

पुलिस के अनुसार, 25 मई को दिल्ली के तरुण नामक एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि वह हरियाणा में फाइनेंसर के रूप में काम करने वाले विक्रम का परिचित है।

पुलिस के मुताबिक जब ढींगरा ने विक्रम को कॉल किया तब उसने उनसे कहा कि वह नितिन गर्ग नामक एक ऐसे व्यक्ति को जानता है जिसकी हैदराबाद में कुछ फाइनेंसर से अच्छी जान पहचान है और वह उन्हें ब्याज पर पैसा उधार दिलवा सकता है।

पुलिस के अनुसार ढींगरा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘ 27 मई को नितिन गर्ग, तरूण मनचंदा और विक्रम मेरे कार्यालय आये तथा उन्होंने छह प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज की दर पर 100 करोड़ रुपये का ऋण देने की पेशकश की। अगले दिन मैंने सभी जरूरी दस्तावेज एवं विवरण नितिन गर्ग को दे दिये। उसके बाद नितिन ने मुझे फाइनेंसर के साथ बैठक के लिए हैदराबाद चलने को कहा।’’

ढींगरा ने बताया कि 31 मई को वह हैदराबाद गये जहां विक्रम और नितिन ने उनका परिचय श्रीनिवास कंडेला से कराया और उसे एक फाइनेंसर का प्रतिनिधि बताया गया।

ढींगरा के अनुसार उन्हें 40 करोड़ रुपये का ऋण पांच-सात साल के लिए दिया गया और उस पर ब्याज छह प्रतिशत की दर से तिमाही के हिसाब से चुकाना था।

पुलिस ने कहा कि समझौते के अनुसार पहले ऋण के भुगतान के समय ढींगरा को अग्रिम ब्याज के रूप में ढाई करोड़ रुपये देना था जो दूसरे ऋण पर देय ब्याज में समायोजित होने की बात कही गयी।

ढींगरा ने कहा, ‘‘ मैं इस पेशकश पर राजी हो गया और तीन जून को श्रीनिवास कंडेला, विक्रम, नितिन और तरूण के साथ दिल्ली में मेरे कार्यालय आया और ऋण समझौते पर दस्तखत किये गये। छह जून को मेरे खाते में 2,25,00,023 रुपये आ गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘15 जून को फिर मैं हैदराबाद गया जहां बैठक में पांच लोग थे। करार के मुताबिक मैंने उधारकर्ताओं के खातों में 4.7 करोड़ रुपये अंतरित किये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि 15 मिनट में मेरे खाते में 40 करोड़ रुपये अंतरित कर दिये जाएंगे। उन्होंने यह कहते हुए मुझे 15-20 मिनट इंतजार करने को कहा कि वे अभी आते हैं। लेकिन वे कभी नहीं आये और न ही मेरे खाते में कोई पैसा आया।’’

इनपुट - पीटीआई

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp