CBI arrests Venugopal Dhoot: वीडियोकॉन को लोन मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. CBI ने वेणुगोपाल धूत को अरेस्ट किया. इसे पहले जांच एजेंसी ने शुक्रवार शाम को ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर किया था. आरोप है कि जब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था. बदले में चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था.
CBI arrests Venugopal Dhoot: CBI ने वेणुगोपाल धूत को अरेस्ट किया, वीडियोकॉन लोन मामले में CBI का बड़ा एक्शन
CBI arrests Venugopal Dhoot: CBI ने वेणुगोपाल धूत को अरेस्ट किया
ADVERTISEMENT
26 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
24 दिसंबर 2008 को दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत और सौरभ धूत के साथ कंपनी के पहले निदेशक के रूप में शामिल किया गया था. वेणुगोपाल धूत और सौरभ धूत ने 2009 में कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, निदेशक पद से इस्तीफा देने से पहले, वेणुगोपाल धूत ने दीपक कोचर को 10 रुपये प्रति वारंट की दर से 1 रुपये प्रति वारंट के शुरुआती भुगतान पर 1997500 वारंट आवंटित किए.
ADVERTISEMENT
2009 में एनआरएल के वेणुगोपाल धूत के पास 24996 और दीपक कोचर के ग्रुप पैसिफिक कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पास 24999 शेयर थे जिसे एसईपीएल को ट्रांसफर कर दिए गए, जो एनआरएल के 95 प्रतिशत शेयरहोल्डर बन गए.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरोप लगाया है कि ICICI बैंक की पूर्व सीईओ-एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को एक सह-आरोपी ने नूपावर रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NRL) का ओनरशिप हासिल करने और अवैध धन प्राप्त करने में मदद की थी. यह खुलासा तब हुआ है जब शनिवार को CBI की एक विशेष अदालत ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को 26 दिसंबर तक CBI हिरासत में भेज दिया था.
ADVERTISEMENT