Brazil: ब्राजील की राजधानी रियो डि जिनेरो से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक महिला एक लाश को लेकर बैंक पहुंची है और बैंक कर्मियों और ग्राहकों के सामने उससे कुछ कागज साइन करवाने की कोशिश कर रही है। मर चुके शख्स का बेजान शरीर बार-बार एक ओर को लुढ़क जाता है पर महिला इसके बावजूद उसे बख्शने को राजी नहीं है। वो उसको दबे लफ्जों में धमकी भी देती है। कागज पर उंगली रख कर लाश के हाथ में पेन पकड़ा कर महिला लगभग गुर्राते हुए लाश से कहती है "यहां साइन करो और मुझे सिरदर्द देना बंद करो"।
वो लाश के बदले लोन लेने बैंक पहुंच गई: वारदात जो रोंगटे खड़े कर देगी
उसका इरादा था लाश के बदले लोन लेने का मगर लाश के बेजान हाथों में पैन पकड़ा कर उसने गलती कर दी।
ADVERTISEMENT
Crime Tak
17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 6:15 PM)
लाश के साथ बना ली वीडियो
जाहिर है ये मंजर देखकर बैंक में मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गये। मरने वाले बुजुर्ग को व्हील चेयर पर बैंक के अंदर लाया गया था। और महिला उसके हाथों कागजात पर साइन करवाकर एक लोन लेना चाहती थी। इसी बीच कुछ बैंक कर्मियों ने महिला की इस हरकत की वीडियो भी बना ली। जब सबको यकीन हो गया कि व्हील चेयर पर लाया गया शख्स मर चुका है तो पुलिस को खबर कर दी गई। साथ ही मेडिकल सेवाओं को भी एलर्ट कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
बैंक में हुआ लाश का मेडिकल
इस सबसे बेखबर महिला पर एक ही धुन सवार थी। कि किसी तरह वो शख्स कागजात पर दस्तखत कर दे ताकि महिला को लोन सैंक्शन हो जाए। आखिरकार पुलिस बैंक पहुंच गई और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच एक मेडिकल टीम भी बैंक पहुंच गई और व्हील चेयर पर बैठे शख्स की जांच कर उसे मर हुआ घोषित कर दिया।
पैसों पर थी महिला की नजर
मालूम हुआ कि पॉलो ब्रागा नाम का ये शख्स एक रिटायर्ड पेंशनर है और वीडियो में दिख रही महिला उसकी भतीजी एरीका न्यून्ज है। एरीका 68 साल के ब्रागा की केयरटेकर के तौर पर उसके साथ रहती थी। और ब्रागा कि मौत के बाद उसके बैंक खाते से अपने लिये लोन मंजूर कराना चाहती थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश से पता चला कि ब्रागा की मौत कुछ ही घंटों पहले हुई थी। मगर पैसों के लालच में अंधी हो चुकी एरीका ने उसकी लाश व्हील चेयर पर ले जाकर बैंक से उसी रोज लोन मंजूर कराने का फैसला कर लिया। अब एरीका के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT