किन्नरों में खूनी संघर्ष ! दिल्ली में बीच सड़क पर जमकर हुआ हंगामा

Bloody struggle among eunuchs! Ruckus broke out on the middle road in Delhi

CrimeTak

13 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशना रोड पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक किन्नरों के एक समूह ने दूसरे समूह पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान 3 किन्नर घायल हो गए। किन्नरों के एक समहू ने त्योहारों की बधाई लेने गए किन्नरों के दूसरे समूह पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किन्नर सोना के मुताबिक त्योहारों के मौके पर जब ये बधाई लेने गए हुए थे तभी अचानक किन्नरों के दूसरे समूह ने उनपर जान लेवा हमला कर दिया। सोना के मुताबिक पहले उन लोगों ने मिर्च का पाउडर डाला और फिर बेल्ट, हॉकी, चाकू से उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि दूसरे समूह के किन्नरों ने सोना को बीच सड़क पर नग्न कर बेल्टों से बेहरहमी से पीटा। यह हंगामा एक घंटे तक चलता रहा लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे।

किन्नरों का आरोप

आरोप है कि 100 नम्बर काल के बावजूद पीसीआर तक नहीं पहुंची। किन्नर सोना का कहना है कि उनकी जान को खतरा है और पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। सोना के साथ त्योहारों पर बधाई मांगने गई किन्नर स्वाति के मुताबिक अचानक तीनों पर मिर्ची फेंक दी और चाकू बेल्टों से हमला करना शुरू कर दिया। इन दोनों की गुरू नाजिरा का कहना है कि पहले भी उनपर इस तरह हमला किया गया था। वे बधाई लेने गए तभी दूसरे ग्रुप ने जानलेवा हमला कर दिया था। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई लेकिन उसके तीन शागिर्दों को बहुत बुरी तरह मारा। आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत भी नहीं लिखी और कहा कि खुद जाकर एमएलसी करवा लो। आरोप है कि किन्नरों के दूसरे गुट ने इन तीनों का पैसा मोबाइल और ज्वेलरी भी लूट ली।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp