AAP MLA BJP Will File Police Complaint : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाने के लिये विपक्षी दल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा।
‘आप’ विधायकों को तोड़ने संबंधी आरोपों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाने के लिये विपक्षी दल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा न
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 5:25 PM)
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
सचदेवा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके आरोपों की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध करेगा।
पीटीआई के मुताबिक, सचदेवा ने कहा, ‘‘आप और केजरीवाल को भाजपा द्वारा उनके विधायकों को तोड़ने के प्रयासों के बारे में एक हलफनामा देकर हमारी मदद करनी चाहिए।’’
केजरीवाल और ‘आप’ के कई नेताओं ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि भाजपा पैसे और चुनाव टिकट की पेशकश करके पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ के सात विधायकों से संपर्क करके प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।
ADVERTISEMENT