Bihar News: बिहार में भाजपा के एक नेता ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शनिवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और एक अन्य नेता के खिलाफ अदालत में शिकायत दायर की। ‘बागेश्वर बाबा’ के नाम से मशहूर शास्त्री अगले सप्ताह पांच दिवसीय समागम के लिए पटना आने वाले हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा के इस्तेमाल को लेकर भाजपा नेता ने अदालत का रुख किया, 16 को सुनवाई
Dhirendra Shastri Controversy: बिहार में भाजपा के एक नेता ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर शनिवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और एक अन्य नेता के खिल
ADVERTISEMENT
मामला पहुंचा अदालत
06 May 2023 (अपडेटेड: May 6 2023 9:07 PM)
वकील अनिल कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर की, जो भाजपा के कानूनी प्रकोष्ठ से भी जुड़े हुए हैं। याचिकाकर्ता ने कुछ दिनों पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का हवाला दिया है, जिसमें जगदानंद सिंह और जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने शास्त्री के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की।
ADVERTISEMENT
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के समान है। याचिका पर 16 मई को सुनवाई होगी।
(PTI)
ADVERTISEMENT