बदमाशों ने औरत को कुचल दिया, फिर VIDEO बना कहा- पुलिस मेरे भाई को 10 मिनट से ज्यादा थाने में नहीं रख सकी, ये पॉवर है

Assam Bikers: असम के धुबरी जिले (Bilasipara in Dhubri district of Assam) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस मेरे भाई को 10 मिनट से ज्यादा थाने में नहीं रख सकी, ये gangs of devil का पॉवर है.

CrimeTak

13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Assam Bikers Viral Video: सोशल मीडिया पर असम के धुबरी जिले (Bilasipara in Dhubri district of Assam) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ बदमाश लड़के पार्टी करते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. और मासूमों की हत्या कर खुद को शैतानों की टोली का हिस्सा बता रहे हैं, नशे में धुत बदमाश एक मासूम की हत्या कर अपनी मर्दानगी की कहानी सुन रहे हैं. यहां देखें Video

Bikers Woman Death: असम के धुबरी जिले में एक 70 वर्षीय महिला को बाइक सवारों द्वारा एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद महिला की जान चली गई. अशमीना को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम को घायल महिला की मौत हो गई. बाद में महिला को उसके रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया.

महिला की मौत पर परिवार और गांव के लोगों में गहरा दुख है. तभी उन शैतान बाइकर्स ने नशे में धुत होकर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाल दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. उस बेबस औरत की मौत के बाद वो सारे लड़के पार्टी करते हुए कैमरे पर कहते हैं कि हमारे गैंग के भाई ने एक को मार डाला. और पुलिस मेरे भाई को 10 मिनट से ज्यादा थाने में नहीं रख सकी, ये gangs of devil का पॉवर है. और हम सब अभी पार्टी कर रहे हैं.

मानवता को शर्मसार करने वाली यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोगों का गुस्सा पूरी तरह फूट पड़ा. जब यह बात आग की तरह पूरे गांव और शहर में पहुंच गई तो लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने लगे. पुलिस की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसके चलते पुलिस ने उन दोषियों को 10 मिनट में रिहा कर दिया?

पुलिस कमिश्नर अपर्णा नाथ राजन ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी. जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगें आरोपी. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा चारो तरफ देखने को मिल रहा है लोग चाहते हैं कि अगर ऐसे समाज के युवक को सही सजा नहीं मिली तो आगे चलकर इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. पूरे जिले की जनता चाहती है कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि भविष्य में कोई इस तरह की मानसिकता न रख सके.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp