Bihar Bhojpuri 4 Artist Died : बिहार के कैमूर में हुए सड़क हादसे में एक साथ 4 भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारे हमेशा के लिए अलविदा हो गए. हादसे में 4 भोजुपरी कलाकारों की मौत से इनके फैंस में दुख की लहर है. मरने वालों में भोजपुरी एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव, आंचल तिवारी, जाने-माने सिंगर छोटू पांडेय (Singer Chhotu Pandey Died) और गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा हैं. ये सभी लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान कैमूर में ट्रक की टक्कर से एसयूवी में सवार भोजपुरी कलाकारों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कलाकारों की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया. इस हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने भी शोक जताया है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि हमें अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि सबके चहेते छोटू पांडेय नहीं रहे.
भोजपुरी कलाकारों के लिए बुरा दिन: एक साथ 4 की मौत, फेमस भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे, एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन और बैरागी बाबा की गई जान
Kaimur Accident : बिहार के कैमूर में हुआ हादसा. सभी भोजपुरी कलाकार यूपी के एक कार्यक्रम में जा रहे थे. बाइक को बचाने में स्कॉर्पियो पलटी. ट्रक ने रौंदा. कुल 9 की मौत.
ADVERTISEMENT
Kaimur famous Bhojpuri singer Chhotu Pandey and artist died
27 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 27 2024 10:30 AM)
ADVERTISEMENT
रविवार शाम को हुआ हादसा, अगले दिन हुई पहचान
Kaimur Road Accident : ये हादसा रविवार 26 फरवरी को बिहार के कैमूर में हुआ. पुलिस के अनुसार, रविवार की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर ये हादसा हुआ. मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि हादसा रविवार शाम हो हुआ लेकिन मृतकों की पहचान सोमवार को हुई. मरने वालों में काफी चर्चित भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे भी शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि मरने वालों में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा भी हैं. इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है.
कैसे हुआ ये हादसा, यूपी के प्रोग्राम में जा रहे थे
बताया जा रहा है कि भोजपुरी गायक छोटू पांडेय पूरी टीम के साथ एसयूवी में सवार थे. सभी लोग यूपी के एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इनके साथ दोनों भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव भी थीं. जब इनकी गाड़ी नेशनल हाइवे पर मोहनियां के पास पहुंचे थे तभी उनकी गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे के बाद जब तक स्कॉर्पियो से सभी भोजपुरी कलाकार किसी तरह बाहर निकलते तभी दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने इन्हें बुरी तरह से कुचल दिया. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में ट्रक पर चारों तरफ खून ही खून फैल गया था. इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT