Bihar News: बिहार के सहरसा में एक मस्जिद के मौलाना ने मदरसे में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया. जब लड़की ने ये बातें अपने परिवार को बताई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. लगातार यौन शोषण से गर्भवती लड़की की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन कर मृत भ्रूण को बाहर निकालकर किसी तरह उसकी जान बचाई. पीड़िता अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मौलाना शादीशुदा और एक बच्चे का पिता बताया जा रहा है. इस मामले में सबसे घिनौना काम उस इलाके के कुछ लोगों ने किया जो केस नहीं करने की धमकी देते रहे. कहा कि केस करोगे तो गांव से भगा देंगे.
मौलाना मदरसा में पढ़ने वाली 13 साल की लड़की से करता था रेप, गर्भवती हुई तो...
Bihar News: बिहार के सहरसा में एक मस्जिद के मौलाना ने मदरसे में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 7:15 PM)
ADVERTISEMENT
जब परिजनों ने पुलिस को सूचना देनी चाही तो आरोपी मौलाना और उसके साथियों ने कहा कि 10 हजार रुपये लेकर सुलह कर लो. नहीं तो हम तुम्हें गांव से भगा देंगे. यह गांव की इज्जत का सवाल है. मामला पुलिस तक नहीं जाना चाहिए. डरी हुई पीड़िता की मां ने रविवार 8 अक्टूबर को सदर थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना इम्तियाज उर्फ चुन्ना को हिरासत में ले लिया है. इस मामले को दबाने वाला इलाके का दूसरा आरोपी अभी भी फरार है.
मुस्लिमों की आस्था का केंद्र एक लड़की के साथ उसी मस्जिद में अज़ान देने और बच्चों को पढ़ाने वाला मौलाना अब सलाखों के पीछे है. लेकिन इस दरिंदे का शिकार बनी महज 13 साल की बच्ची जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
पीड़िता की मां दिल्ली में दूसरों के घरों में झाड़ू-पोंछा करके अपना गुजारा करती है और वहां से जो कुछ भी कमाती है, वह रकम अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए भेज देती है. थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी अपनी दादी के साथ सहरसा बस्ती के पास रहती है. 3 अक्टूबर को उसकी दादी ने दिल्ली में फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत बहुत खराब है. उसके पेट में दर्द हो रहा है. 7 अक्टूबर को जब वह दिल्ली से सहरसा आईं तो उनकी बेटी का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में हो गया था. तब उसकी बेटी ने बताया कि मदरसा में पढ़ाने वाला सहरसा बस्ती निवासी मौलाना हाफिज इम्तियाज उर्फ चुन्ना तीन माह से उसका यौन शोषण कर रहा है. जब उसने यह बात अपनी दादी को बतानी चाही तो आरोपी मौलाना उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे मेरी बेटी डर गयी. इसी दौरान बेटी गर्भवती हो गई। लेकिन डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया और मस्जिद में पढ़ती रही। इसी दौरान पेट में दर्द होने पर उन्हें पहले डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहां अल्ट्रासाउंड में पता चला कि वह गर्भवती है। फिर उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां ऑपरेशन के बाद बच्ची की जान बचा ली गई.
ADVERTISEMENT