Tanishq के शोरूम में दिनदहाड़े 20 करोड़ की डकैती, कस्टमर बनकर ली एंट्री, ग्राहकों को Gunpoint पर बंधक बनाया

Bihar: पूर्णिया में दिनदहाड़े डकैतों ने Tanishq शोरूम से 20 करोड़ के सोने और हीरे के जेवरात लूट लिए गए, कस्टमर बनकर शोरूम में घुसे डकैतों ने लोगों को बंधक बनाकर पूरा शोरुम लूट लिया।

CrimeTak

26 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 26 2024 4:56 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Tanishq के शोरूम में 20 करोड़ की डकैती

point

बदमाशों ने कस्टमर बनकर बंदूक की नोक पर शोरूम लूटा

point

कर्मचारी और ग्राहकों को बदमाशों ने बंधी बनाया

Bihar: बिहार के पूर्णिया में फिल्मी स्टाइल में करोड़ो की डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. बिहार के पुर्णिया (Purnia) में तनिष्क शोरूम (Robbery in Tanishq) में 6 लुटेरों ने 20 करोड़ से भी ज्यादा के हीरे और सोने के जेवर लूट लिए. इसमें 10 करोड़ से ज्यादा के सिर्फ हीरे के गहने शामिल हैं. ये बड़ी घटना शुक्रवार करीब 12 बजे हुई है. ये कोई पहली घटना नहीं है बल्कि पुलिसिया सिस्टम की नाक के नीचे अपराधी लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इतने बड़े और ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में घटना को अंजाम देने के बाद ये लुटेरे बाइक पर बैठकर फरार हो गए. इन बदमाशों के पास बंदूक भी थी जिसके दम पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. 

और पढ़ें...

Tanishq शोरूम में 20 करोड़ की डकैती

शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए लुटेरों का पता लगाया जा रहा है. लूटपाट के दौरान कुछ बदमाशों ने शोरूम की ऊपर वाले फ्लोर पर कर्मचारी और ग्राहकों को बंधक बनाकर जमीन में बैठा दिया था. कुल 20 मिनट में बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. ये घटना पूर्णिया के डाकबंगला चौक की है. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर बैठकर भागे और तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद एक आरोपी सड़क पर गिर गया, लेकिन उन सभी के पास हथियार थे जिसके डर से कोई सामने नहीं आया और वो फटाफट उठकर बाइक पर फरार हो गया.

Bihar Robbery in Tanishq Showroom

6 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटा

इन सबके बीच एक लुटेरे की पिस्टल सड़क पर गिर जाती है और वहीं छूट जाती है जिसे एक ऑटो वाला उठा लेता है. दरअसल इन सभी बदमाशों ने लूट का पूरा प्लान बनाया जिसमें पहले 3 बदमाश कस्टमर बन कर शोरूम में घुसे. इसके बाद ये तीनों लोग वहां पर माहौल बनाते हैं और सबको अपनी बातों में उलझा लेते हैं. इतने में तीन और बदमाश हथियार के साथ शोरूम में एंट्री लेते हैं. ये बिलकुल वैसा ही सीन है जैसा की एक फिल्म में होता है. जब ये 6 बदमाश एक जगह मिल जाते हैं तब ये सभी हथियार से लोगों को डराना धमकाना शुरू कर देते हैं. 

Bihar Robbery in Tanishq Showroom

कस्टमर बनकर शोरूम में घूसे डकैत

शोरूम में मौजूद सभी काम करके वाले लोगों को हथियार दिखाकर डराया धमकाया गया. पिस्टल की नोक पर बदमाशों ने सभी लोगों को एक लाइन में खड़ा किया. इसके बाद अपने साथ लाए एक बैग में वहां मौजूद ज्वैलरी अपने बैग में भर लिए. घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाश 20 से 25 साल के हैं. पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

Bihar Robbery in Tanishq Showroom

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp