Bihar: पटना बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे की लाश उसके दोस्त के घर पर मिली है। लाश के साथ पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में पुलिस अधिकारी के बेटे की लाश संदिग्ध अवस्था में उसी के दोस्त के मकान में मिली। फ्लैट में लाश मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दोस्त के फ्लैट में दोस्त की लाश, लाश के हाथ में दस्ताने, बिस्तर पर कंडोम और शराब की बोतलों में उलझी गुत्थी
जिस युवक की लाश मिली है उसकी उम्र महज 18 साल थी। जिस रूम में लाश मिली उस कमरे में शराब की बोतल और इस्तेमाल किया हुआ कॉन्डम भी मिले हैं।
ADVERTISEMENT
• 08:34 PM • 09 Jun 2024
पटना के एजी कॉलोनी में ASI के बेटे की हत्या
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक फ्लैट में रात को पार्टी की गई थी। जिस युवक की लाश मिली है उसकी उम्र महज 18 साल थी। जिस रूम में लाश मिली उस कमरे में शराब की बोतल और इस्तेमाल किया हुआ कॉन्डम भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम आर्यन है। पटना सचिवालय डीएसपी ने बताया कि लगता है कि पार्टी में महिला भी शामिल थी इसकी जांच की जा रही है।
शराब की बोतलों के साथ दोस्त के फ्लैट पर मिला शव
मृतक के पिता जो पटना में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत है उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में घर मे बोलकर गया था कि एक दोस्त की जन्मदिन का पार्टी है इसलिए वो रात में नही आएगा। मृतक भोजपुर जिले का रहने वाला है और वर्तमान में पटना के पटेल नगर अपने परिजनों के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक आर्यन की लाश दोस्त के घर मे रस्सी से लटकी मिली है।
क्या है लाश के हाथ में दस्तानों का राज़
मृतक ने दोनों हाथ मे ब्लू रंग का ग्लब्स भी पहने हुए थे। कुछ जला हुआ समान भी आपत्तिजनक मिला है। अब बीती रात उस फ्लैट में क्या हुआ है यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस फ्लैट में रहने वाले दोस्त की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही
ADVERTISEMENT