चोरी के आरोप में बच्‍चे को दी ताल‍िबानी सजा, बच्चे को रस्सी से बांधा, घसीटकर डंडे बरसाए, भीड़ तमाशा देखती रही

इस वीडियो में कुछ लोग एक बच्चे को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटते और पीटते नजर आ रहे हैं.

Crime News

Crime News

09 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 9 2023 3:30 PM)

follow google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक बच्चे को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटते और पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई की गई है. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन कोई भी बच्चे को बचाने के लिए आगे नहीं आया. बच्चा रोता रहा और आरोपियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला औरैया जिले के फफूंद का है. यहां चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक नाबालिग दलित बच्चे को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसके आसपास घेरा बनाकर खड़े लोगों का दिल नहीं पसीजा. वे बच्चे को रस्सी से बांधकर घसीटते रहे और बेरहमी से पीटते रहे.

यहां देखें वीडियो

घटना के वक्त मौके पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई, महिलाएं भी खड़ी होकर यह सब देखती रहीं, लेकिन किसी ने बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की. मौके पर मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की पिटाई करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है.

घटना पर क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो फफूंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगियान के पास गुड्डु मेडिकल स्टोर का है. इसमें कुछ युवकों ने एक बच्चे की पिटाई कर दी. बच्ची के पिता की शिकायत पर फफूंद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp