Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पोखरैरा गांवमें नौ साल की बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौथीक्लास में पढ़ने वाले छात्र सुभाष कुमार को अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर मार डाला। ये घटना मंगलवार की देर शाम की है जब बच्चा कुरकुरे लेने निकला था। सुभाष रात भर नहीं वापस आया तो परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
Bihar Crime News: कुरकुरे खरीदने गए 9 साल के बच्चे का गला काट डाला, आरोपी फरार
Muzaffarpur Child Murder: गुमशुदगी के दूसरे दिन यानि बुधवार दोपहर लगभग दो बजे उसके घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत की मेड़ पर सुभाष का शव पड़ा हुआ मिला।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
17 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
गुमशुदगी के दूसरे दिन यानि बुधवार दोपहर लगभग दो बजे उसकेघर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत की मेड़ पर सुभाष का शव पड़ा हुआमिला। ये खबर परिजनों को एक चरवाहे ने दी। शव के पास एक सब्जी काटने वालाचाकू व बच्चे की चप्पल मिली है।शव के पास ही खून के निशान भी पाए गए हैं।
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक घटनास्थल को देखने से प्रतीत हो रहा है कि गेहूं के खेत मेंहत्या करनेके बाद हत्यारा शव को पोखर में फेंकने की फिराक में ता लेकिन किसी की आहट के चलते हड़बड़ी में गेंहू की खेत की मेड़ पर बच्चे के शव को छोड़कर फरारहो गया।
जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता जयकिशुन रायका दूधका कारोबार है। सूचना पर जैतपुर ओपीपुलिस, सरैया थाना पुलिस, करजा थानापुलिस के साथ सरैया एसडीपीओ कुमार चंदनवहां पर पहुंचे थे। एसडीपीओ की पहल पर एफएसएल एवंश्वान दस्ते को बुलाकर जांचकराई गई।स्निफर डॉग का दस्ता भी गांव मेंघूमकर सुभाष के घर के पीछे जाकरबैठ गया।
ADVERTISEMENT