Bihar Law Minister Warrant: बिहार (Bihar) के कानून मंत्री (Law Minister) कार्तिकय कुमार (Kartik Kumar) के खिलाफ कोर्ट की तरफ से वारंट (Warrant) जारी किया गया है. मंत्री पद की शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर किडनैपिंग मामले (Kidnapping) में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है.
बिहार के कानून मंत्री कार्तिकय कुमार के खिलाफ वारंट, कोर्ट में पेश होने की जगह ले रहे मंत्री पद की शपथ
Bihar Law Minister Kartik Kumar: बिहार (Bihar) के कानून मंत्री (Law Minister) कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) के खिलाफ कोर्ट की तरफ से वारंट (Warrant) जारी किया गया है
ADVERTISEMENT
17 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
बता दें कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार (Law Minister Kartik Kumar) के खिलाफ वारंट साल 2014 के बिल्डर के अपहरण के मामले में कोर्ट की तरफ से जारी हुआ है. कानून मंत्री कार्तिक कुमार आरजेडी के कोटे से मंत्री बने हैं. किडनैपिंग का यह मामला दानापुर इलाके के बिल्डर के अपहरण का है. इस केस में कार्तिक कुमार आरोपी हैं. कोर्ट में पेशी पर कार्तिक कुमार के नहीं पहुंचने का आरोप है.
ADVERTISEMENT
कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट
जान लें कि बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार कल यानी मंगलवार को हुआ था, जिसमें साथी मंत्रियों के साथ कार्तिक कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. कार्तिक कुमार को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन इस बीच उनके खिलाफ ही वारंट जारी होने से बिहार की जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार की किरकिरी हो रही है.
अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं मंत्री कार्तिक कुमार
बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार को बाहुबली अनंत सिंह का करीबी बताया जाता है. उनके ऊपर वसूली समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं. मंगलवार को जब बिहार सरकार के मंत्रियों के नाम की घोषणा हुई तब पता चला कि कई बाहुबलियों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें ललित यादव, सुरेंद्र राम और कार्तिक कुमार का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT