Bihar: बिहार से कटिहार से कत्ल का बड़ा मामला सामने आया है जहां पर जेल से छूटकर आए बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने सबसे पहले अपनी एक्स गर्लफ्रेंड (ex-girlfriend) से बदला लिया. 22 साल की अपनी लड़की को उसने सिर के बीचों-बीच गोली मार दी. आरोपी युवक रात के 2 बजे घर में घुसा जब लड़की और परिवार के सभी लोग सो रहे थे. मौके का फायदा उठाकर उसने अपनी मन की इच्छा पूरी कर ली. वैसे तो इन दोनों का रिश्ता दो साल पहले ही खत्म हो चुका था लेकिन लड़के को लड़की से बदला लेना ही था जिसके लिए उसने साल तक इंतजार किया.
जेल से बाहर आए बॉयफ्रेंड ने Ex-Girlfriend से लिया बदला, सिर में मारी गोली, जेल जाने से पहले दी थी ये Warning
Bihar: जेल से छूटकर आए बॉयफ्रेंड ने दो साल पुरानी गर्लफ्रेंड से खौफनाक बदला लिया. उसने घर में घुसकर लड़की के सिर में गोली मार दी. जानिए क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
• 06:50 PM • 02 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
जेल से छूटकर आए बॉयफ्रेंड ने Ex-GF से बदला लिया
गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल की थी
जेल जाने से पहले दी थी जान से मारने की धमकी
Ex-GF को मारकर लिया बदला
ADVERTISEMENT
कटिहार की इस प्रेम कहानी का अंत ऐसे होगा ये तो लड़की ने भी नहीं सोचा होगा. उसका एक्स बॉयफ्रेंड ही उसके सिर में गोली मार देगा ये तो कभी ख्याल भी नहीं आया होगा. पूर्णिया का रहने वाला 28 साल का आमोद मंडल 2 साल पहले इस लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. आमोद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो खींचता था और उन्हें अपने फोन में रखता था. रिलेशनशिप के 6 महीने बाद ही उसने अपनी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो वायरल कर दी.
गर्लफ्रेंड की अश्लील फोटो वायरल की
तस्वीर वायरल होने के बाद लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. इस पूरे केस में आमोद को जेल हो गई. वो 6 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है. इसके बाद लड़के ने किसी और से शादी भी कर ली थी. लेकिन इन सबके बाद भी उसकी दबी हुई इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी, और वो इच्छा थी कि उसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का कत्ल करना है. इसके लिए वो लड़की से बार-बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी कर रहा था. लेकिन लड़की उससे बात ही नहीं करना चाहती थी. लड़की ऐसे लड़के से बात नहीं करना चाहती थी जो दावे तो प्यार करने के करता था लेकिन इसके बावजूद गर्लफ्रेंड के प्राइवेट फोटो वायरल कर दिए.
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था आरोपी
जेल से बाहर आकर आमोद ने लड़की को मारने का पूरा प्लान बनाया. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि रात के वक्त उनकी बेटी अपनी मां के साथ सो रही थी. लड़की बरामदे में सो रही थी और इस बारे में आरोपी को शायद पहले से पता था. रात के 2 बजे आमोद अपने तीन दोस्तों के साथ घर में घुस गया और लड़की को गोली मारकर फरार हो गया. लड़की के सिर में गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले जागे तो उनके होश उड़ गए.
जेल जाने से पहले जान से मारने की धमकी
प्यार की कहानी लड़की की नानी के घर पुर्णिया में शुरू हुई थी. अक्सर लड़की का आना-जाना अपनी नानी के घर होता रहता था. वहीं पर इस आमोद नाम के लड़के नें लड़की को बहला फुसला कर अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. लड़के ने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे और सोशल साइट पर ये तस्वीरें वायरल कर दीं. जब परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करके उसे जेल भेजा तभी से वो लड़की से बदला लेना चाहता था. जेल जाने से पहले उसने घर वालों को धमकी दी थी. उसने कहा था कि जेल से बाहर आकर वो सबको जान से मार देगा. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT