बदमाशों ने पुलिस पर दागी गोली, एक जवान शहीद, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाशों की मौत

BIHAR ENCOUNTER NEWS: बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को अपराधियों ने पुलिस जवानों पर अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गयी।

Photo

Photo

16 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 16 2023 10:10 PM)

follow google news

BIHAR POLICE ENCOUNTER: बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को अपराधियों ने पुलिस जवानों पर अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि मारे गये आरक्षी का नाम अमिता बच्चन (35) है जो मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत भदौरा गाँव के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद फरार हो रहे उन बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों-- बिट्टू कुमार और उपेंद्र कुमार को पुलिस वाहन में बिठाकर स्थानीय थाना ले जाया जा रहा था तभी वे वाहन से कूदकर भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए चलाई गई गोलियाँ लगने के बाद भी वे भागते रहे।

रंजन ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों हमलावरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp