बगहा से अभिषेक पांडे की रिपोर्ट
बिहार के बगहा में घर में घुसकर मां बेटी का कत्ल, घर के दरवाजे से रिसता खून देख मचा हड़कंप, शवों को एसिड से जलाया
Bihar Crime: हत्या की जानकारी तब हुई जब पड़ोस के लोगों ने घर के दरवाजे से बाहर निकलता खून देखा। पुलिस को खबर दी गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 5:00 PM)
Bihar Double Murder: बिहार के बगहा में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। यहां मां और बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात यानि घर को सील कर दिया है ताकि सबूतों से छेड़छाड़ ना की जा सके।
ADVERTISEMENT
मां और बेटी की हत्या से सनसनी
ये दोहरा हत्याकांड पटखौली थाना क्षेत्र के फुलवारी टोला में हुआ है। महिला की पहचान शोभा तिवारी (45) के रूप में हुई है जबकि उनकी बेटी की पहचान खुशबू तिवारी (25) के रूप में की गई है। दोनों की हत्या की जानकारी तब हुई जब पड़ोस के लोगों ने घर के दरवाजे से बाहर निकलता खून देखा। पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरा बाहर से बंद था अंदर मां बेटी की लहूलुहान लाश पड़ी थीं।
पड़ोसियों ने देखा कमरे से रिसता खून
घटनास्थल पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र कैंप कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अपना बेटी के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि महिला का कई लोगों से विवाद था कई मुकदमों मे वो पैरवी भी कर रही थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि कातिलों की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।
ADVERTISEMENT