Bihar Crime News: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार (Bihar) में शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर बिहार में शराब पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं. कभी मोबाइल टैंकर, कभी दूध के टैंकर तो कभी वाहनों में गुप्त पेटी बनाकर शराब तस्करी को अंजाम देने का प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में बीती देर रात सारण जिला आबकारी एवं मद्य निषेध की टीम ने बिहार यूपी की सीमा पर मांझी थाना क्षेत्र के जयाप्रभा सेतु के समीप स्थित आबकारी एवं मद्य निषेध जांच चौकी से आज विदेशी शराब से भरी एंबुलेंस को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जब्त शराब को हरियाणा के बहादुरगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था.
Bihar Crime News: बिहार में जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने चेक किया तो लाखों का शराब मिला
Bihar Crime News: बिहार में जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने चेक किया तो लाखों की शराब मिली
ADVERTISEMENT
15 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
ADVERTISEMENT
सारण जिला आबकारी अधीक्षक रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप जयप्रभा सेतु से गुजरने वाली है. रुकने का इशारा किया। चेकपोस्ट कर्मियों द्वारा रोके जाने के बावजूद एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद आबकारी विभाग की एक टीम ने पीछा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया.
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें मरीज के स्थान पर भारी वजन पाया गया. बड़ी संख्या में तस्करी कर लाई गई विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है. यह खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जानी थी, दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ये दोनों ड्राइवर और को-ड्राइवर हैं. पूछताछ के दौरान उनसे जो जानकारी मिली है, उसके आगे और पीछे की कड़ियों का पता लगाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इस खेप के साथ पकड़े गए एक चालक ने बताया कि पहले भी वह शराब की खेप लेकर आया था. इस काम के लिए उन्हें 30 हजार रुपये मिलने वाले थे. उसके बारे में पूछे जाने पर शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT