Bihar Crime: मुज़फ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बीच रोड पर फेंका शव

Muzaffarpur Murder: प्रापर्टी डीलर की हत्या करने के बाद कातिलों ने शव को सदर थाना इलाके में माधोपुर के पास फोरलेन पर फेक दिया।

प्रापर्टी डीलर की हत्या

प्रापर्टी डीलर की हत्या

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Bihar Crime News: बिहार के मुज़फ्फरपुर मे एक प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल मुज़फ्फरपुर पुलिस को खबर मिली थी कि सदर थाना इलाके मेंमाधोपुर के पास फोरलेन पर एक शव मिला है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक की पहचान सतीश कुमार के तौर पर हुई है। सतीश कुमार बीएमपी-6 का रहने वाल था। शुरुआती जांच मं पता चला है कि सतीश को गेली मारी गई है और कातिलों ने शव को बीच सड़क फेंक दिया और फरार हो गए।

मौके पर हत्या की जानकारी मिलते ही सतीश कुमार के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि सतीश कल शाम को घर से किसी काम से निकले थे। परिजनों की सुबह 7 बजे के आस पास सतीश से आखिरी बार बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद जब परिजनों ने सतीश को कॉल किया तो उनका फोन स्विच्ड ऑफ जाने लगा। 

पुलिस अफसरों के मुताबिक पूरे इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश और हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें काम कर रही हैं। मृतक के मोबाइल की डीटेल और लोकेशन भी निकाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp