Bihar YouTuber Murder: बिहार के नालंदा में आधी रात को यूट्यूबर की हत्या कर दी गई। हत्या का ये मामला रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गॉव का है. जहां एक युवक जो ट्यूशन टीचर था उसकी दिन दहाड़े सोये हुए युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. ट्यूशन टीचर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नालंदा में घर में सो रहे यूट्यूबर का कत्ल, ट्यूशन टीचर का हुआ आधी रात में मर्डर, धारदार हथियार से काटा गला
Bihar Crime Murder: मृतक के बहन ने आशंका जताई है कि यूट्यूब पर ज्यादा फेमस होने के कारण ही हराधन कुमार की गर्दन रेतकर हत्या की गई है.
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
14 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 14 2023 8:25 PM)
ट्यूशन पढाता था और यूट्यूब पर रील्स बनाता था
ADVERTISEMENT
मृतक की पहचान स्वर्गीय जतन तांती के 19 वर्षीय पुत्र हराधन बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई और अपराधी फरार हो गया. साथ ही उसके शरीर पर कई जगह छोट के निशान भी मिले. घटना की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग इकट्ठा हुआ इसके बाद घटना की सूचना रहुई थाना पुलिस को दिया पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के बहन ने आशंका जताई है कि यूट्यूब पर ज्यादा फेमस होने के कारण ही हराधन कुमार की गर्दन रेतकर हत्या की गई है. हराधन ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था और यूट्यूब पर रील भी अपलोड करता था इसी से इसका घर चलता था पिता का पहले ही देहांत हो गया था।
हत्या के पीछे कारणों का अभी पता नहीं चला
दो बहन और माँ इसी पर डिपेंड थे किसी से कोई दुश्मनी भी नही था हत्या किस कारण हुई ये अभी पता नही चल पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में रहुई थाना में तैनात एएसआई परीक्षण पासवान ने बताया कि सुबह तीन बजे ग्रामीणों की ओर से घटना के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने देखा कि युवक को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर यह घटना को अंजाम दिया है. युवक की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT