ये फिल्म एक्ट्रेस अपनी 'सौतन' का क़त्ल कर उसकी लाश के साथ 5 दिन सोई!

भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ मिलकर पति ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, हंसिया से काट दिया पत्नी का गला, Read the latest crime news in Hindi, क्राइम स्टोरीज इन हिंदी, photos and videos on CrimeTak.

CrimeTak

28 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

प्यार में रोड़ा बनी ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी का इस फिल्म एक्ट्रेस ने हंसिया से गला काटकर मार डाला। फिर वहीं पर सो गई, महिला का पति भोजपुरी डॉयरेक्टर है। गोरखपुर में एक अलबम की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, वहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। रविवार की देर रात भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस के साथ मिलकर भोजपुरी स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर ने हंसिया से अपनी 25 साल की पत्नी योगमाया की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हंसिया बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी पति और उसकी एक्ट्रेस प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया है।

योगमाया के भाई ने बताया कि उसके जीजा इंद्र मोहन 5 दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड और भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा वर्मा को घर ले आए थे। तब से वो उनके साथ में ही रह रही थी। इस बात को लेकर मेरी बहन और जीजा में विवाद भी हुआ था। दो दिन पहले जीजा किसी काम से लखनऊ गए थे। इस दौरान रविवार को नेहा ने मेरी बहन का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। फिर वहीं पर आराम से सो गई। सुबह जब योगमाया के देवर को शक हुआ, तो वो कमरे के अंदर देखने गया। वहां उसने योगमाया का खून से लथपथ लाश देखी, जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी।

जब योगमाया का पति इंद्र मोहन सुबह घर पहुंचा, तो उसने प्रेमिका के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया, लेकिन उससे पहले पुलिस मौके पर आ गई और दोनों को हिरासत में ले लिया। महिला के भाई सत्य प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला खागा कोतवाली के गुलारियापुर मजरे कूरा गांव का है। जहां रविवार देर रात इंद्र मोहन सिंह राजपूत की पत्नी योगमाया की उसकी प्रेमिका नेहा वर्मा ने हासिया से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। फिर आराम से घर पर सोती रही। पुलिस ने योगमाया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका के पति इंद्र मोहन सिंह राजपूत भोजपुरी फिल्मों के लिए एलबम बनाता है। इस वजह से उसका गोरखपुर में आना जाना बना रहता था। इसी दौरान एक्ट्रेस नेहा वर्मा से उसकी गोरखपुर में मुलाकात हुई। दोनों ने कई भोजपुरी अलबम तैयार किए। प्रेमिका गोरखपुर से अक्सर फतेहपुर प्रेमी के गांव आ जाती थी। इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp