Atiq Murder: क्य़ा अशरफ को पता था कि उसकी हत्या हो जाएगी?

Atiq Murder: क्य़ा अतीक अहमद के भाई अशरफ को खूनी अंजाम का पता था? अशरफ को किसने दी थी उसके होने वाले अंजाम की जानकारी?

  Atiq Murder: क्य़ा अतीक अहमद के भाई अशरफ को खूनी अंजाम का पता था?

Atiq Murder: क्य़ा अतीक अहमद के भाई अशरफ को खूनी अंजाम का पता था?

17 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 17 2023 5:48 PM)

follow google news

कृष्ण गोपाल राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Atiq Murder: क्य़ा अतीक अहमद के भाई अशरफ को पता था कि उसकी हत्या हो जाएगी? अशरफ को किसने दी थी धमकी? अब ये सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए भी हैं क्योंकि 28 मार्च को प्रयागराज में कोर्ट में पेशी के बाद बरेली लौटने पर अशरफ ने खुलासा किया था। उसने कहा था कि बडे पुलिस अफसर ने उसे धमकी दी थी कि दो हफ्तों में निपटा दिए जाओगे। 

हालांकि ये अफसर कौन था ?  अशरफ ने उस अफसर का नाम नहीं बताया।

क्या ये सच बाहर आ पाएगा या नहीं, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये इत्तेफाक तो नहीं लगता।

Atiq Updates: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की जांच आगे बढ़ती जा रही है। इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। जिस तरह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया, उससे साफ है कि ये गहरी साजिश थी। आरोपियों के पास से विदेशी हथियार का मिलना, ये सवाल खड़ा कर रहा है कि विदेशी और महंगे हथियार क्या ऐसे अपराधी खरीद सकते थे? इसके पीछे जो साजिशकर्ता है, वो ये चाहते थे कि पुलिस वालों पर गोली न चले, सिर्फ अपराधी ढेर हो, क्योंकि अगर आरोपी पुलिस पर गोली चलाई जाती तो मामला और संगीन हो जाता। या तो पुलिस उनको ढेर कर देती या फिर पुलिस वाले मारे जाते।

जो गोली चला रहे हैं, उनको भी नुकसान न हो। ये नीति अपनाई गई। लिहाजा आरोपियों ने सरेंडर नीति अपनाई। ऐसे में अगर पुलिस उन पर सरेंडर करने के बाद गोलियां चलाती तो फिर घेरे में यूपी पुलिस आती। साजिशकर्ताओं को ये पता था कि इस घटना को कुछ ही सैंकेड में अजाम देना है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमलावरों की भी हत्या हो सकती है। साजिशकर्ताओं को ये पता था कि अगर मिस शोट हो गया तो भी आरोपियों को पकड़ा जा सकता है या मारा जा सकता है। यानी वो हरेक परिस्थिति के लिए तैयार थे।

आरोपियों को ये पता था कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वो घटना को अंजाम देंगे। इसके लिए वो काफी दिनों से अतीक और आरोपी अशरफ को फोलो कर रहे थे। जैसी ही मौके मिला उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। नारे लगाने के पीछे मकसद क्या हो सकता है ?, इसकी तहकीकात जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp