आर्यन बहाना, शाहरुख निशाना! क्या कर रहे थे बीजेपी के नेता क्रूज पर ?

NCP नेता नवाब मलिक ने curise party पर NCB की कार्यवाही का बताया फ़र्ज़ी, छापेमारी के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता के वहाँ होने की आलोचना की, Get latest Mumbai crime news on Crime Tak.

CrimeTak

07 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

दिव्येश सिंह के साथ कमलेश सुतार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी क्या आर्यन के पिता फिल्म स्टार शाहरुख खान को टारगेट करने के लिए की गई ? महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ऐसा ही आरोप लगाया है और कुछ सबूत भी पेश किए हैँ। कल प्रेस कांफ्रेंस में नवाब मलिक ने बीजेपी के कथित कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और केपी गोसावी की तस्वीरें दिखाईं। केपी गोसावी की आर्यन के साथ सेल्फी वायरल हो रही है। नवाब मलिक ने

सवाल किया कि केपी गोसावी और मनीष भानुशाली का एनसीबी से क्या रिश्ता है ?

केपी गोसावी को आर्यन के साथ सेल्फी खींचने की इजाजत किसने दी ?

ये सेल्फी कहां खिंचवाई गई ?

हाई प्रोफाइल छापेमारी के दौरान केपी गोसावी और मनीष भानुशाली वहां क्या कर रहे थे?

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि क्रूज पर ड्रग्स की कोई जब्ती नहीं हुई थी। जो तस्वीरें जारी की गईं वे NCB ऑफिस में क्लिक की गई थीं। पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। एक ग्राम भी कोई सीजर नहीं हुआ है। ना जहाज पर हुआ ना टर्मिनल पर हुआ। सवाल ये नहीं है कि वहां बीजेपी नेता थे या कौन था ? सवाल ये है कि क्या वहां ड्रग्स पार्टी चल रही थी ? इन आरोपों पर सफाई देने एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह और जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मीडिया के सामने आए और इन आरोपों को एक सिरे से गलत करार दिया।

उधर, बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने माना कि छापे के वक्त वो वहां मौजूद थे और एनसीबी की मदद कर रहे थे।

एनसीबी के एक्शन को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमा रही है तो वहीं बांद्रा में शाहरुख खान के घऱ मन्नत के पास शाहरुख के फैन्स का जमावड़ा लगा है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख अपने फैन्स के सामने नहीं आए हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp