Anju Pakistan News in Hindi: अंजू और नसरुल्ला सिर्फ दोस्त है, ये दोनों का कहना है। इसके लिए बाकायदा नसरुल्ला ने एफिडेविट तक दे दिया है। एफिडेविट में नसरुल्ला ने कहा, 'हम सिर्फ दोस्त है। हमारा शादी का कोई इरादा नहीं है।' ऐसे में अब साफ हो गया है कि अंजू और नसरुल्ला की फिलहाल तो कोई सगाई नहीं है, लेकिन आगे विचार बदल जाए, तो अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Anju Pakistan News: 'हम दोनों सिर्फ दोस्त है, शादी का कोई इरादा नहीं' - नसरुल्ला
Anju Pakistan News: अंजू और नसरुल्ला सिर्फ दोस्त है, ये दोनों का कहना है।
ADVERTISEMENT
Anju Arvind Case in Pakistan
25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 25 2023 9:16 AM)
अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। शर्तों के मुताबिक, वह अपर डिर जिले से बाहर नहीं जाएगी। उसके दस्तावेजों की जांच हो चुकी है और वो ठीक है।
ADVERTISEMENT
दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डीर के लिए वैध है।
Anju Love Story : इससे पहले अंजू ने हमारे सहयोगी चैनल 'राजस्थान तक' के संवाददाता ललित यादव से बात की थी। अंजू ने उसने कहा था कि वो वापस देश आएगी।
Anju Pakistan : इस घटना को लेकर अंजू के पति अरविंद आश्चर्यचकित है, उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी पाकिस्तान क्यों और कैसे गई है। उन्होंने कहा, 'अंजू से लगातार बात हो रही हैं और वह जल्द ही वापस आने के लिए बोल रही है।'
क्या है पूरा मामला
Rajasthan Anju - Arvind Case Pakistan: क्रिश्चन महिला अंजू की उम्र 36 साल है और दो बच्चों की मां है। 2007 में फादर के माध्यम में अंजू और अरविंद की शादी हुई थी। तभी से दोनों भिवाड़ी में रह रहे थे। महिला ने करीब एक साल पहले पासपोर्ट बनवाया था।
यूपी के जालौन जिले के कैलोर गांव की रहने वाली अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए हो गई थी। पता चला है कि नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ही रहता है और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी किया गया है। उसी वीजा के दम पर अंजू ने वाघा बॉर्डर के जरिए ही पाकिस्तान में एंट्री ली थी।
ADVERTISEMENT