संतोष सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
'गरीब अपराधी को पकड़ना होगा तो पुलिस बड़ी तत्परता दिखाती है', अमरमणी त्रिपाठी फरार!
Amarmani Tripathi : यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी फरार हो गए हैं। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अमरमणि को हर हाल में कोर्ट में पेश किया जाए। अमरमणि किडनैपिंग केस के आरोपी हैं। बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा
ADVERTISEMENT
Amarmani Tripathi
17 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 17 2023 12:50 PM)
Amarmani Tripathi : यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी फरार हो गए हैं। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अमरमणि को हर हाल में कोर्ट में पेश किया जाए। अमरमणि किडनैपिंग केस के आरोपी हैं। बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट में इस मामले का ट्रायल चल रहा है।
अमरमणि त्रिपाठी के मकान पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है। उन्हें भगोड़ा तक घोषित किया जा चुका है। कोर्ट ने कहा, 'पुलिस गरीब अपराधियों को पकड़ने में पूरी तत्परता से लग जाती है, उनके खिलाफ पैरवी भी बड़ी तत्परता पूर्वक करती है, लेकिन जैसे ही किसी प्रभावशाली दुर्दांत अपराधी को पकड़ने की बात आती है तो उसके कदम डगमगा जाते हैं।'
ADVERTISEMENT
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की कई टीमें अमरमणि को तलाश रही हैं। मामला 2001 का है। बस्ती कोतवाली क्षेत्र में बिजनेसमैन धर्मराज गुप्ता के बेटे का अपहरण कर लिया गया था। बाद में व्यापारी के बेटे को तत्कालीन विधायक अमरमणि के लखनऊ स्थित घर से बरामद किया गया था। इस मामले में अमरमणि समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग आरोपी बनाए गए थे। इसी केस में अमरमणि पेश नहीं हो रहे हैं।
ADVERTISEMENT