पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अफगानी राजनयिक की बेटी के अपहरण को लेकर तमाम सवाल खडे हो गए है .. अब इस पर पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार बताया है। गृहमंत्री शेख राशिद अहमद की मानें तो अपहरण केस में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, उनका कहना है कि राजनयिक की बेटी का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि सुनियोजित साजिश के तहत पाकिस्तान को बार बार बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अफगान राजनयिक नजीबुल्ला अलीखील की बेटी सिलसिला अलीखील का पाकिस्तान में किडनैप हो गया था। उन्हें बहुत तरह से मारा पीटा गया था जब वो अपने घर लौट रही थीं।
पाकिस्तान में अफगानी राजनयिक की बेटी का हुआ किडनैप, इस्लामाबाद में हुई घटना, अपहरण केस में पाकिस्तान ने भारत का नाम घसीटा,
afghan diplomat daughter kidnapped, later on released. pakistan govt blamed india govt. for this.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
21 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
पीड़िता का बयान
ADVERTISEMENT
पीड़ित का कहना है कि वो दोपहर में इस्लामाबाद में एक बेकरी की दुकान से वापस लौट रही थी. उसी दौरान एक शख्स ने उसके साथ गालीगलौज के साथ मारपीट की जिससे वो बेसुध हो गई . इसके बाद वो उसे किसी अज्ञात जगह पर छोड़ गया।
पाकिस्तान से पल्ला झाड़ा
वहीं , पाकिस्तान का कहना है कि सिलसिला अलखीली के किडनैपिंग के संबंध में किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला है, अफगानी राजनयिक की बेटी के साथ जो कुछ हुआ वो अपहरण नहीं था ...
ADVERTISEMENT