मशहूर एडल्ट मैगजीन PLAYBOY की "ग्रुप सेक्स पार्टी"! दुनियाभर से मंगाई गईं थी सेक्स वर्कर

मशहूर एडल्ट मैगजीन PLAYBOY की "ग्रुप सेक्स पार्टी"! दुनियाभर से मंगाई गईं थी सेक्स वर्कर adult magazine playboy hugh hefner controversial life story

CrimeTak

27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) से जुड़ी कई मॉडल्स ने उनपर सेक्स के लिए मजबूर करने और ड्रग देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, इतना ही नहीं इन मॉडल्स ने ह्यू हेफनर पर सेक्स पार्टी करने और उसमें लड़कियों को किसी प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मशहूर एडल्ट मैगजीन Playboy के फाउंडर ह्यू हेफनर अपनी लाइफ स्टाइल के कारण हमेशा विवादों में रहे। हालांकि हेफनर का 2017 में 91 साल की उम्र में निधन हो चुका है।

ये तमाम खुलासे एक डॉक्यूमेंट्री में हुए हैं जिसे A&E Network के Secrets of Playboy सीरीज में दिखाया गया है। हेफनर पर अपनी प्लेबॉय हवेली (Playboy Mansion) और नाइट क्लबों (Nightclubs) में महिलाओं को सेक्स के लिए मजबूर करने और ड्रग देने के आरोप लगाए गए हैं, Hugh Hefner की एक पूर्व गर्लफ्रेंड ने उन्हें "पिशाच" के रूप में वर्णित किया, जिसने युवा लड़कियों का "जीवन चूस लिया"। इन आरोपों पर अब कंपनी की तरफ से बयान भी आया है। प्लेबॉय ने कहा है कि ये उन महिलाओं का समर्थन करता है, जो हाल ही में कंपनी के दिवंगत फाउंडर ह्यू हेफनर के गंदे कामों के आरोप के साथ सामने आईं हैं।

ह्यू हेफनर पर क्या-क्या आरोप लगे?

हेफनर को आठ साल तक डेट करने वाली American Model होली मैडिसन (Holly Madison) ने कहा है कि उन्हें शराब का आदी बना दिया गया था, एक बार तो उन्हें अपनी जान देने का विचार भी आया था। वो कहती हैं कि हेफनर ने "ब्रेनवॉश" किया और उन्हें इस हद तक नियंत्रित किया कि वह Mansion से भागने के ख्याल से भी डर लगने लगीं। Holly Madison ने ये भी कहा था कि बिना उन्हें जानकारी दिए, उनके सेक्स टेप भी बना लिए गए थे।

हर हफ्ते होती थी सेक्स पार्टी

ह्यू हेफनर के महल में हर गुरुवार को "Pig Night" नाम की सेक्स पार्टी भी होती थी, ये पार्टी ह्यू हेफनर खासतौर से अपने वीआईपी दोस्तों के लिए आयोजित करता था। इस दौरान सेक्स वर्कर्स बुलाई जाती थीं जिन्हें मेडिकल जांच से गुजरता होता था, वहीं 1970 और 80 के दशक में हेफनर को डेट करने वाली एक पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस सोंद्रा थिओडोर (Sondra Theodore) ने कहा, "मैंने उसके पास एक के बाद एक लड़की को देखा, हर बार नया चेहरा, मनमोहक, सुंदर, हम उसके लिए कुछ भी नहीं थे।" सोंद्रा ने दावा किया कि हेफनर के बंगले में ग्रुप सेक्स कार्यक्रम होते थे, जिनमें ड्रग्स परोसी जाती थी। ये काम हफ्ते में पांच दिन होते, हेफनर ने अपने लिए खास Playboy Mansion बनाया था, जिसमें वो कई लड़कियों के साथ रहता था, बहुतों के साथ हेफनर के फिजिकल रिलेशन्स थे।

महिलाओं के आरोपों पर कंपनी ने कहा- "हम महिलाओं और उनकी कहानियों पर भरोसा करते हैं, साथ ही हम उन लोगों का भी पुरजोर समर्थन करते हैं जो अपने अनुभव साझा करने के लिए आगे आए हैं।" बता दें कि Hugh Hefner ने 1953 में Playboy की स्थापना की थी, देखते ही देखते ये दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली एडल्ट मैगजीन बन गई। एक बार तो एक महीने में ही इसकी सात मिलियन कॉपियां बिक गई थीं, हालांकि, 2017 में हेफनर की मौत के बाद कंपनी ने मैगजीन की छपाई बंद कर दी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp