Sushant Singh Rajput death Case : फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई थी. ये केस आत्महत्या का था या फिर मर्डर का. ये फिर से चर्चा में है. पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम स्टाफ के एक कर्मचारी यानी मार्च्युरी सर्वेंट ने अब दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी. बल्कि सुशांत की हत्या (Sushant Singh Rajput Murder) हुई थी.
Sushant Rajput : 'सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था, मैंने आंखों से देखा है वो सबूत'
Sushant Singh Rajput Murder Or suicide : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा दावा. इस मॉर्च्युरी स्टाफ (AUTOPSY STAFF का दावा, सुशांत का मर्डर हुआ. मैंने आंखों से देखा है शरीर पर चोट के निशान.
ADVERTISEMENT
26 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
ADVERTISEMENT
जिस कूपर अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम (Sushant Rajput Postmortem) किया गया था वहां के अटॉप्सी स्टाफ में शामिल रहे मार्च्युरी सर्वेंट रूप कुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या हुई थी. रूप कुमार शाह का दावा है कि जब पहली बार उन्होंने सुशांत की डेडबॉडी देखी थी तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्से पर चोट के निशान थे. जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा था.
चूंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं लेकिन अपनी बात रख सकता था. इसलिए इस बारे में तुरंत सीनियर डॉक्टरों को जानकारी दी थी. ये कहा था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है. लेकिन उस समय मेरे सीनियर ने ये कहकर मुझे कुछ कहने से रोक लिया था कि इस बार बाद में बात करेंगे.
मामला संवेदनशील था तो फिर वीडियो रिकॉर्डिंग क्यों नहीं हुई
Sushant Singh Rajput Murder Or Suicide: अटॉप्सी स्टाफ रूप कुमार का कहना है कि सुशांत राजपूत के पोस्टमॉर्टम की कायदे से वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी. लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग की परमिशन नहीं मिली थी. अगर ऐसा होता तो चोट के निशान को लेकर बड़े सबूत मिल जाते. हालांकि, फोटो ली गई थी. इनका कहना है कि अगर जांच एजेंसी चाहे तो मुझसे पूछताछ कर सकती है. मेरे बयान को दर्ज कर सकती है. मैं आज भी अपनी बात पर अड़ा हूं. सुशांत का मर्डर हुआ था.
मार्च्युरी सर्वेंट रूप कुमार शाह ने एक मराठी न्यूज को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि सुशांत की मौत के दौरान हमें कूपर अस्पताल में कुल 5 लाशें मिलीं थीं. उस समय ये बताया गया था कि इन 5 लाशों में से एक वीआईपी शख्स की लाश है. फिर पता चला कि एक बॉडी सुशांत सिंह की राजपूत की है.
उस समय जब मैंने बॉडी देखी तो उनके शरीर पर चोट के निशान थे. गर्दन पर 2-3 चोट थी. इसे देखते ही मैंने सीनियर्स से कहा था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है. इसलिए इसमें नियम को फॉलो करना चाहिए. वीडियो रिकॉर्डिंग करानी चाहिए. लेकिन सीनियर्स ने बाद में इस पर बात करने की बात कहकर मुझे रोक लिया था. हमने दिन में पोस्टमॉर्टम करने की बात कही थी. लेकिन रात में पोस्टमॉर्टम करने का आदेश किया गया.
14 जून 2020 को हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत
अब से करीब ढाई साल पहले 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. वो अपने कमरे में मृत मिले थे. मामला काफी तूल पकड़ा था. पुलिस और फिर सीबीआई ने भी इसे सुसाइड केस माना था. लेकिन सुशांत सिंह के फैन्स आज भी इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर इसे मर्डर केस होने का दावा करते हुए हत्या के एंगल से जांच होने की मांग उठाते हैं. अब अटॉप्सी स्टाफ रूप कुमार शाह के इस दावे से उनकी बातों को और बल मिला है.
ADVERTISEMENT