दिल्ली से सुप्रतिम बनर्जी की रिपोर्ट
Red Light एरिया में गया, लड़कियों से मांगी न्यूड फोटो, फिर पहुंचा RG Kar Hospital, कोलकाता रेप कांड में सबसे चौंकाने वाला खुलासा
Kolkata Doctor Rape: कोलकाता रेप मर्डर केस में आरोपी 24 घंटे के अंदर कहां-कहां गया इस रिपोर्ट में जानिए, रेप और कत्ल का आरोपी दो बार रेड लाइट एरिया भी पहुंचा और लड़कियों से छेड़खानी की।
ADVERTISEMENT
• 08:31 PM • 20 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
कोलकाता रेप-मर्डर केस में नया खुलासा
ज़ोंबी की तरह शिकार की तलाश
एक-एक कर दो रेड लाइट एरिया गया आरोपी
Kolkata Doctor Rape: ट्रेनी डॉक्टर (Lady doctor) के साथ रेप और क़त्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कोलकाता पुलिस का सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय (Sanjay Roy) वारदात से पहले किसी ज़ोंबी की तरह अपने शिकार की तलाश में घूम रहा था. 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात को उसने आरजी कर अस्पताल (RG Kar hospital) में ट्रेनी डॉक्टर (Doctor) के साथ ज्यादती करने के बाद उसका क़त्ल तो कर दिया, लेकिन क़त्ल से पहले और क़त्ल के बाद भी वो दूसरी लड़कियों के साथ बदतमीज़ी और छेड़छाड़ करता रहा. रॉय को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने जब पिछले 24 घंटे की उसकी हरकतों की स्कैनिंग शुरू की, तो उसके बारे में ऐसी-ऐसी जानकारियां निकल कर सामने आईं, जिन्होंने जांच अधिकारियों को भी सन्नाटे में डाल दिया.
ADVERTISEMENT
डॉक्टर से दरिंदगी से पहले का सच
8 और 9 अगस्त के दौरान संजय रॉय अलग-अलग बहानों से कुल चार बार आरजी कर अस्पताल के अंदर गया था. इनमें से तीन बार तो वो अस्पताल के अंदर घूम फिर कर, राउंड लगा कर बाहर निकल आया. लेकिन चौथी और आखिरी बार जब वो अस्पताल से बाहर निकला, तब तक उसके हाथों ट्रेनी डॉक्टर का रेप और क़त्ल हो चुका था. लेकिन बात इसके आगे भी है. तफ्तीश में पता चला है कि संजय रॉय वारदात वाली रात अस्पताल के पास ही एक रेड लाइट एरिया में भी गया था और वहां लौटते हुए उसने रास्ते में भी एक लड़की से छेड़छाड़ की थी. यहां तक कि रेप और क़त्ल की वारदात के बाद भी उसने एक महिला को फोन किया और उसके साथ भी उसका व्यवहार एक पर्वर्ट यानी सिरफिरे की तरह ही रहा.
रेड लाइट एरिया में था आरोपी
8 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में चार बार चक्कर लगाने के दौरान संजय रॉय एक बार अपने एक और सिविक वॉलेंटियर दोस्त के साथ अस्पताल के अंदर गया. असल में उस वॉलेंटियर दोस्त का एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती था और रॉय उसी रिश्तेदार को देखने जाने के बहाने से अस्पताल में घूम रहा था. तफ्तीश में पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद संजय ने एक महिला को फोन किया, जिसे उसने दीदी कह कर संबोधित किया, मगर हक़ीक़त यही है कि उसने इस महिला के साथ भी बदतमीज़ी से बात की. अस्पताल से बरामद एक सीसीटीवी फुटेज में 8 अगस्त की रात को संजय रॉय अस्पताल से बाहर निकलता हुआ दिख रहा है. छानबीन में पता चला कि रात को अस्पताल से निकलने के बाद अपने एक सिविक वॉलेंटियर दोस्त के साथ पहले सोनागाछी के रेड लाइट एरिया में गया. वहां उसका दोस्त तो एक जिस्मफरोशी के अड्डे में चला गया, लेकिन संजय बाहर की खड़ा रहा. इसके बाद दोनों वहां से फिर साउथ कोलकाता के एक दूसरे रेड लाइट एरिया चेतला में गए. लेकिन यहां भी संजय का दोस्त अड्डे के अंदर चला गया और वो बाहर ही खड़ा रहा. और फिर यहीं से वापसी के दौरान उसने एक लड़की से छेड़छाड़ की और उससे उसकी न्यूड तस्वीरें मांगी. वो सीधे अस्पताल से थोड़ी दूरी पर मौजूद चेतला इलाके की एक रेड लाइट एरिया में गया था.
यानी वारदात के 24 घंटे के दौरान:-
- --वो एक-एक कर दो रेड लाइट एरिया गया
- --पहले वो एक दोस्त के साथ सोनागाछी गया
- --फिर वो उसी दोस्त के साथ चेतला के जिस्मफरोशी के अड्डे में पहुंचा
- --लेकिन दोनों ही जगह उसका दोस्त अंदर गया और ये बाहर खड़ा रह गया
- --लौटते हुए रास्ते में एक लड़की से छेड़छाड़ की
- --आधी रात को डॉक्टर का रेप और मर्डर किया
- --और फिर से एक महिला को फोन कर उससे भी बदतमीज़ी की
संजय रॉय की इन हरकतों को देख कर ही ये साफ है कि उसके दिमाग़ पर लड़कियों के करीब आने और उनसे ज्यादती करने का फितूर किस कदर हावी था कि वो एक के बाद एक लगातार उन्हें अलग-अलग तरीकों से टार्गेट कर रहा था. रेप और मर्डर के मामले में जब संजय रॉय को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने उसकी जनम कुंडली निकाली, तो उसे रॉय के बारे में और भी हैरान करने वाली बातें पता चलीं. साफ हुआ कि संजय रॉय पर इसके अलावा पहले भी महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के इल्ज़ाम लग चुके हैं. यहां तक कि उसने अपने ही मोहल्ले में भी कई लड़कियों से बदतमीजी की है और तो और वो अपने इलाके में हफ्ता वसूली भी किया करता है.
लड़की से न्यूड फोटो मांगे
लेकिन ये तो रही पोर्न फिल्मों के एडिक्शन से जूझ रहे रेप और मर्डर के आरोपी संजय रॉय के 24 घंटे की हरकतों का ब्यौरा. क़त्ल के बाद मौका ए वारदात को लेकर अब भी कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल हैं, जिनका जवाब सीबीआई तलाश रही है. इनमें सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और क़त्ल की वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया और फिर लाश को लाकर सेमिनार रूम में फेंक दिया गया? डॉक्टर के घरवालों ने मौका ए वारदात को देख कर कुछ ऐसे ही सवाल उठाए हैं और अब सीबीआई भी इस पहलू को खंगाल कर देख रही है.
शराब के नशे में धुत था आरोपी
छानबीन में सीबीआई को पता चला है कि 9 अगस्त की सुबह मृत ट्रेनी डॉक्टर को नींद से जगाने के लिए उसका एक कलीग अस्पताल के सेमिनार हॉल में पहुंचा था, लेकिन उसे लगा कि शायद डॉक्टर सो रही है और वो वापस चला गया. जबकि तब तक उसका क़त्ल हो चुका था और सेमिनार रूम में उसकी लाश पड़ी थी. सीबीआई ने उस डॉक्टर से भी पूछताछ की है. लेकिन डॉक्टर ने अपने जवाब में बताया है कि जब वो सेमिनार रूम में ट्रेनी डॉक्टर को बुलाने के लिए पहुंचा, तो उसने देखा कि डॉक्टर अपने सिर पर एक हाथ रख कर नीचे एक मैट्रेस पर लेटी हैं, जिसे देख कर उसे गुमान हुआ कि शायद वो सो रही है. लेकिन सवाल ये भी है कि जिस तरह से ट्रेनी डॉक्टर की लाश सेमिनार रूम में पड़ी थी.
दरिंदे को लगा सो रही है लेडी डॉक्टर
क्या उसे देख कर किसी को ऐसा धोखा भी हो सकता है? तो इसके जवाब में डॉक्टर ने कहा है कि लाश के पास ही एक बेंच भी रखी थी, जिसके ओट से उसने डॉक्टर को देखा और उसे लगा कि वो सो रही हैं. यानी ये साफ है कि क़त्ल के बाद आरोपी ने पीड़ित डॉक्टर का हाथ इस तरह से उसके सिर पर रख दिया, जिसे देख कर ये लगे की वो सो रही है, यानि सीन ऑफ क्राइम को वारदात के बाद अपने तरह से फेब्रिकेट करने की भी कोशिश की गई. और इसीलिए ये सवाल और अहम हो जाता है कि क्या ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कहीं और हुई और लाश को सेमिनार रूम में लाकर फेंक दिया गया.
2 रेड लाइट एरिया गया था
सीन ऑफ क्राइम के मुआयने के बाद कुछ और भी ऐसे सवाल हैं, जिनके तह तक सीबीआई जाने की कोशिश कर रही है. सेेमिनार रूम में डॉक्टर की लाश पोडियम पर पड़ी थी. नीचे एक मैट्रेस था और मैट्रेस के नीचे ही बिजली का तार भी पड़ा था. जबकि सेमिनार रूम में ही सोने के लिए दूसरे बिस्तर भी हैं. ऐसे में सवाल है डॉक्टर ने रात को सोने के लिए पोडियम पर ऱखे उस मैट्रेस को क्यों चुना? शक और सवाल लाश की इस जगह को देख कर भी उठ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि शायद वारदात के बाद लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया.
ADVERTISEMENT