यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा 18 की मौत, 20 घायल ट्रक ड्राइवर फरार

accident took place in barabanki up. 18 died , several injured.

CrimeTak

28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं. इस हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई .. ये लोग पलवल से बिहार जा रहे थे. दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी हुए है. घायलों का इलाज अलग अलग अस्पताल में कराया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा, बस से सवार थे 140 यात्री

पुलिस के मुताबिक, हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है. बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई. घायल ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे..

बस का टूट गया था एक्सल, इसलिए बस खड़ी थी

पुलिस के मुताबिक बस का एक्सल टूटने की वजह से यह थाना रामसनेहीघाट के ढाबे के पास खड़ी हुई थी. तभी रात में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर कई लोगों की मौत हो गई , जब कि कुछ की मौत अस्पताल जा कर हुई..

मारे गए लोग सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से

पुलिस के मुताबिक, मारे गए मजदूर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बाकी जगहों से थे.. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी का बाराबंकी और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. ट्रक चालक फरार है.. पुलिस मालमे की जांच कर रही है.

एडीजी का बयान

एडीजी लखनऊ जोन सत्यनारायण ने बताया कि बस का एक्सेल देर रात में खराब हो गया था, इस वजह से काफी लोग बस के बाहर या तो टहल रहे थे या फिर सड़क किनारे लेटे हुए थे. वहीं, काफी संख्या में लोग बस के अंदर भी सो रहे थे. उसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस को पूरी तरह से रौंद दिया. इस वजह से काफी संख्या में लोग घायल हो गए. एडीजी जोन ने बताया कि 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 से ज्यादा लोग घायल है. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अभी भी बस से घायलों को निकालने का काम जारी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp