Bhojpuri Singer Hit By Stone: अपने लॉलीपॉप लागेलू गाने से शोहरत की बुलंदी पर जा पहुँचे मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह के कार्यक्रम में उस वक्त बवाल मच गया जब उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह को स्टेज पर किसी ने पत्थर मारा। जिस वक़्त पवन सिंह अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे और गाने की लय में थे तभी भीड़ से उछलकर आया पत्थर पवन सिंह के गाल में लगा जिससे उन्हें जख्म हो गया। पवन सिंह को पत्थर लगने की इस घटना के बाद तो वहां बवाल मच गया और भगदड़ और तोड़फोड़ शुरू हो गई। आलम ये हो गया कि पुलिस को भीड़ को काबू में करने और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा।
Pawan Singh Hit By Stone During Live Show: गाने की फरमाइश के बाद भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को भीड़ ने मारा पत्थर, जमकर हुआ बवाल
Bhojpuri Singer Hit on Live Show: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह बलिया में एक कार्यक्रम में गाना गा रहे थे तभी एक उड़ता हुआ पत्थर उनके गालों से टकराया...और उसके बाद वहां बवाल हो गया, पहले तो कुर्सियां चलीं और फिर चलीं लाठियां।
ADVERTISEMENT
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को स्टेज शो के दौरान पत्थर मारा गया
07 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 7 2023 5:00 PM)
चश्मदीदों के मुताबिक ये बवाल उस वक़्त शुरू हुआ जब एक दर्शक ने पवन सिंह से एक खास गाने की फरमाइश की। बताया जा रहा है कि उस गाने में एक जाति सूचक शब्द होने की वजह से पवन सिंह ने उस गाने को गाने से इनकार कर दिया। लेकिन उसके बाद जैसे ही उन्होंने अपना गाना गाना शुरू किया तभी एक पत्थर उनके गालों में आकर लगा।
ADVERTISEMENT
ये पूरा किस्सा बलिया का नगरा थाना इलाके के निकासी गांव में हुआ। असल में यहां पवन सिंह एक शादी के रिसेप्शन में शिरकत करने पहुँचे थे। पवन सिंह के अलावा उस कार्यक्रम में शिल्पी राज और अंजना सिंह भी आए हुए थे। पवन सिंह पूरे पूर्वांचल में बहुत मशहूर हैं। और उनके गाने को सुनने के लिए वहां खासी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी।
ये बात आयोजकों को भी पता थी कि पवन सिंह पूरे इलाके में बहुत मशहूर हैं और उनका गाना सुनने के लिए अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो सकती है इस बात के मद्देनज़र आयोजकों ने बाकायदा इसके लिए पुलिस से अनुमति भी ले ली थी और सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करने के लिए थाने की पुलिस के साथसाथ पीएसी का भी इंतजाम किया गया था।
स्टेज पर गाने के दौरान पत्थर लगने की इस घटना के बाद गायक पवन सिंह बुरी तरह से भड़क गए। स्टेज से ही गुस्से में पवन सिंह ने कहा कि, ये कौन महानुभाव हैं जो भीड़ में छुपकर पत्थर मार रहे हैं...ये कौन दुश्मन हैं जिसने मुझे पत्थर मारा है। इतनी में सब चाहने वाले हैं ये कौन मेरा दुश्मन आया है, तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो सामने आकर दिखाओ...छुपकर वार मत करो..किसी के एक पत्थर से कोई पवन को रोक नहीं पाएगा”।
सिंगर पवन सिंह का इतना कहना भर था, वहां बवाल हो गया। लोग गुस्से में भड़क उठे और कुर्सियां फेंकने लगे, देखते ही देखते वहां पथराव शुरू हो गया। सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी गई। हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस फौरन एक्शन में आ गई और पीएसी के साथ मिलकर लाठी चार्ज कर दिया। कुछ घंटों तक यही सब चलता रहा तब गायिका शिल्पी ने स्टेज पर जाकर मोर्चा संभाला और भीड़ को शांत करवाया। लेकिन पवन सिंह उसके बाद स्टेज पर दोबारा नहीं आए।
पवन सिंह दरअसल बिहार के आरा जिला का रहने वाले हैं और 80 से ज़्यादा भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ 200 से ज़्यादा भोजपुरी एल्बम में शूटिंग कर चुके हैं। साल 2008 में लॉलीपॉप लागेलू भोजपुरी एल्बम पवन सिंह का अब तक का सबसे हिट एलबम है। और इस गाने ने ही पवन सिंह को स्टार बना दिया। बताया जाता है कि 8 मार्च 2018 में पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। बाद में बलिया में पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। उनकी पत्नी ज्योति सिंह हैं। हालांकि बाद में ये रिश्ता भी घरेलू कलह की भेंट चढ़ गया और अब दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
ADVERTISEMENT