MP से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां पर एक 14 साल की लड़की को उसके नवजात शिशु की हत्या करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
नाबालिक के साथ 8 महीने हुआ गैंगरेप प्रेगनेंसी के बाद बच्चे को दी ऐसी सजा
लड़की के चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई रेप किया, pregnant होने पर लड़की के नवजात बच्चे को मारने में मदद की, Get latest updates of crime news in Hindi, crime news today and more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
29 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
बच्चे के जन्म के अगले ही दिन इस लड़की ने अपने बच्चे को कुएं में फेंक दिया. आइए आपको तफ्तिश से बताते हैं कि आखिर क्यों एक मां को इतनी मजबूर हो गई की उसे अपने ही बच्चे मारना पड़ गया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार यानी कि 26 सितंबर को पुलिस ने लड़की को अपने एक दिन पहले जन्में बच्चे को कुएं में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान लड़की ने पुलिस को जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. लड़की ने बताया कि उसके चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार उसके साथ रेप किया.
सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए लड़की को मजबूर किया. यही नहीं लड़की के नवजात बच्चे को मारने में भी उसने मदद की.
इस सनसनीखेज वारदात के बारे में जानकारी देते हुए अशोक नगर के SP रघुवंश भदौरिया ने कहा कि जब लड़की को बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया तब जाकर उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा हुआ. लड़की की मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी और उसके पिता दुसरे शहर में मजदूर हैं.
लड़की घर में अकेली रहती थी. इस दौरान उसका 21 वर्षीय चचेरा भाई अक्सर आता रहता था. अक्टूबर 2020 में, उसने पहली बार उसके साथ रेप किया. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बलात्कार पीड़िता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बाद में आरोपी भाई ने दो नाबालिगों सहित अपने चार दोस्तों समेत लड़की के साथ कई बार रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी भी दी.
एक दिन जब लड़की को पेट में दर्द हुआ, तो उसने अपने चचेरे भाई से कहा कि वो प्रेग्नेंट हो सकती है. इसके बाद आरोपी भाई उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया. झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी की कंफर्म की और बच्चे को गिराने के लिए गोलियां भी दीं. लेकिन लड़की ने प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया और फिर अपने भाई के साथ मिलकर नवजात बच्चे को कुएं में फेंक दिया.
आपको बता दें कि पुलिस ने लड़की के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. लड़की को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे बाल गृह भेज दिया गया.
लड़के के चचेरे भाई और दो नाबालिगों सहित उसके चार दोस्तों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) के तहत गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है.
ADVERTISEMENT