Noida Crime News : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
नोएडा में धारदार हथियार से हमला कर 55 साल के व्यक्ति की हत्या
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की तलाश
ADVERTISEMENT
Noida Crime News
30 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 30 2023 1:55 PM)
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीशचंद्र ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के सेक्टर-40 स्थित स्टाफ क्वार्टर में रहने वाला शशि शर्मा सोमवार सुबह अपने घर में मृत मिला। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शर्मा के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले।
ADVERTISEMENT
हरीशचंद्र के मुताबिक, मृतक ने सोमवार सुबह जब अपनी पत्नी पुष्पा का फोन नहीं उठाया, तब उसने (पुष्पा ने) सेक्टर-82 में रहने वाले अपने भतीजे धर्मेंद्र से फ्लैट पर जाकर देखने को कहा।
हरीशचंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र जब फ्लैट पर पहुंचा, तब उसे शर्मा मृत अवस्था में मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि रविवार शाम कुछ लोग मृतक से मिलने आए थे।
हरीशचंद्र के अनुसार, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि की सहायता से मामले की जांच कर रही है।
PTI
ADVERTISEMENT