तस्‍करी के लिये पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 236 कछुए बरामद, महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

UP Crime News: मिर्जापुर जिले में जीआरपी आरपीएफ की एक संयुक्‍त टीम ने जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 12 बोरों में भरे 236 कछुए बरामद कर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 11:30 PM)

follow google news

UP Crime News: मिर्जापुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक संयुक्‍त टीम ने जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 12 बोरों में भरे 236 कछुए बरामद कर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के उप निरीक्षक जगदीश सिंह ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्‍त टीम ने कार्यवाई की है।

12 बोरों में भरे 236 कछुए बरामद

दोनों टीमों ने हावड़ा जा रही जोधपुर-हावड़ा एक्‍सप्रेस ट्रेन में सोमवार रात एक सामान्‍य बोगी में 12 बोरों में भरे कुल 236 कछुए बरामद कर उन्‍हें ले जा रही लक्षो देवी और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। उन्‍होंने बताया कि पकड़े गये दोनों लोगों के पास टिकट भी नहीं था। 

यूपी से पश्चिम बंगाल कछुओं की तस्करी

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इन कछुओं को लेकर तस्करी के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहे थे। सिंह ने बताया कि दोनों तस्‍करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस से लेकर कस्टम तक कई बड़े ऑपरेशन के दौरान कछुओं की तस्करी पकड़ी है। 

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp