यूपी के कन्नौज में दो युवकों ने हैवानियत की सारें हदें पार कर दी... आरोपी13 साल की लडकी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए और बाद में उसके साथ गैग रेप किया.. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लडकी को बदहवास हालत में घर के बाहर छोड़ कर फरार हो गए.
यूपी में हैवानियत की हदें पार, स्कूटी सिखाने के बहाने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, बदहवास हालत में घर छोड़ा,
13 year old gang raped in up. police booked case.. culprits are running from law.
ADVERTISEMENT
21 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:01 PM)
परिजन पहुंचे एसपी आफिस..
ADVERTISEMENT
परिजनों ने एसपी कार्यालय और इसके बाद सदर कोतवाली में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की मां के मुताबिक
पीड़िता की मां के मुताबिक, पास के गांव में रहने वाले उसके ननदोई चार जुलाई को मकान पर दो युवकों के साथ स्कूटी से आए। उन्होंने कहा कि वह उसे कांशीराम कॉलोनी में एक मकान दिला देंगे। इस बीच उनके साथ मौजूद दो युवक 13 वर्षीय बेटी को स्कूटी सिखाने की बात कहकर गली में ले गए। रात लगभग 10:30 बजे तीनों लोग बेटी को बदहवास अवस्था में घर छोड़ गए। बेटी की हालत के संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि वह गिर गई , इससे डरी है। बाद में पीड़िता ने बताया कि यह लोग उसे लोहिया पार्क के निकट नलकूप की कोठरी में ले गए। वहां दुष्कर्म किया। यह काम उसके ननदोई ने कराया।
शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
इसके बाद वह महिला अपनी बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचीं। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। महिला ने बताया कि वह मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचीं। यहां से सदर कोतवाली भेजा गया। पुलिस अब कार्रवाई कर रही है. सीओ शिव प्रताप सिंह का कहना है कि कोतवाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है..
ADVERTISEMENT