Bihar Crime: मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वो बिहार के भागलपुर जिले में अपने घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पुलिस अफसरों ने यह जानकारी दी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि 27 वर्षीय अभिनेत्री अमृता पांडेय ने आत्महत्या कर ली होगी क्योंकि अपनी मौत से कुछ घंटे पहले उनके व्हाट्सएप स्टेटस पर एक पोस्ट लिखा था।
दो नाव में सवार थी ज़िंदगी...ये लिखा और फिर मिली भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की लाश, एक्ट्रेस की रहस्यमयी मौत
दो नाव में सवार थी ज़िंदगी, मैंने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान बना दिया, मरने से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस ने WhatsApp पर ये स्टेटस डाला था, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।TA
ADVERTISEMENT
30 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 30 2024 8:11 PM)
मौत से पहले लिखी यह पोस्ट
ADVERTISEMENT
जानकारी मुताबिक अमृता पांडेय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था, ‘‘दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा के उसका सफर आसान कर दिया।’’ मुंबई में रहने वाली अमृता पांडेय एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए भागलपुर गई थीं। अभिनेत्री ने कथित तौर पर जोगसर थानाक्षेत्र में आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्यधर्मा अपार्टमेंट में अपनी जान दे दी।
मैंने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान बना दिया
नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार अमृता पांडेय की बहन 27 अप्रैल को दोपहर साढ़े तीन बजे उनके कमरे में गई थी जिसने उन्हें फांसी पर लटका पाया। अधिकारी के मुताबिक परिवार के लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका पार्थिव शरीर उनके फ्लैट पर वापस लाया गया।
सीरियल्स समेत फिल्मों में भी रोल किया
अमृता पांडेय के पति चंद्रमणि झांगड़ एक एनीमेशन इंजीनियर हैं। मंगलवार को पीटीआई-भाषा से बात करते हुए भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा, ‘‘पुलिस पहले ही अमृता की मौत की जांच के आदेश दे चुकी है। हमने मौके से सभी उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
मौके से गले में लगा साड़ी का फंदा
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की देखरेख में मामले की जांच बेहद वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। हम पीड़िता के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज कर रहे हैं। मौत का सही कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा। अमृता पांडेय ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म दीवानापन में काम किया था। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और शो में भी काम किया था।
ADVERTISEMENT